बेगूसराय | राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने गुरुवार को परिसदन में कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जो आशंका शुरुआती दौर में थी वो जमीन पर दिखने लगी है। भाजपा-एनडीए और चुनाव आयोग मिलकर एक सोची समझी साजिश के तहत विपक्षी पार्टी के मतदाताओं का नाम voter list से काट रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

वोट का अधिकार बचाने की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार
राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि भाजपा-एनडीए को अच्छी तरह आभास हो गया कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने वाली है। आगामी विधानसभा चुनाव में हार को देखते हुए ही बिहार के कमजोर वर्ग, अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े और विपक्षी दलों के समर्थकों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। बिहार लोकतंत्र की जननी है। इसलिए तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोट का अधिकार बचाने की लड़ाई लड़ने के लिए बिहार की जनता तैयार है।

नीतीश सरकार के पास कोई विजन नहीं
राजद प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश-भाजपा सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, भुखमरी और गरीबी चरम पर है। नीतीश सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है। नीतीश सरकार के पास अपना कोई विजन और रोडमैप नहीं है। इसलिए बिहार की जनता ने तय कर लिए है पढ़ाई, लिखाई, दवाई, सिंचाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनानी है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेघड़ा प्रखंड में प्रशासन द्वारा नंगा नृत्य देखने को मिला। स्थानीय प्रशासन और दबंग भूमाफिया के गठजोड़ ने पर्चाधारी कौशल्या देवी उर्फ सुशीला देवी का घर तोड़ दिया। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। संवाददाता सम्मेलन में राजद के प्रदेश महासचिव फैयाज आलम, राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव, व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बुटन साह आदि उपस्थित थे।









