बेगूसराय (नावकोठी) | नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा पूर्वी पंचायत के पीर नगर में शौचालय की टंकी की शटरिंग खोलने के दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि दो अन्य भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। घटना शुक्रवार शाम की है। अस्पताल में चिकित्सकों ने मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी बताया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची नावकोठी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पहले दो बड़े भाई टंकी में उतरे
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पीरनगर के वार्ड 8 में सगे भाई देवेंद्र कुमार (28) और राजा कुमार (30) पिता रामबदन महतो घर में बने शौचालय की टंकी की शटरिंग खोलने नीचे उतरे थे। शौचालय के टंकी में उतरने के काफी देर बाद तक जब दोनों की कोई आवाज नहीं सुनाई दी तो बाहर काम कर रहे छोटे भाई पवन (21) और चचेरे भाई अमित कुमार (25) टंकी में उतरे। यहां दोनों ने देखा कि देवेंद्र और राजा कुमार बेहोश पड़े हैं। पवन और अमित भी बेहोश होने लगे। किसी तरह चारों को बाहर निकाला गया।










बिहार सरकार को हो रही इन जैसी दुर्घटनाओं के विषय में जागरूकता अभियान चलने की जरूरत है सुरक्षा नियम और बिना ऑक्सीजन टैंक के शौचालय में ना जाने के बारे में जाकरुक करे