बेगूसराय | शाम्हो और मटिहानी के बीच पुल निर्माण को लेकर एक बार फिर से राजनीति गरमाने के आसार हैं। इसी मुद्दे को लेकर जन सुराज के नेता डॉ. रंजन चौधरी ने जुलाई में आमरण अनशन किया था। 10 जुलाई को केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने जल्द पुल निर्माण का आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया था। अब इसी मुद्दे पर डॉ. रंजन चौधरी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर जिलाधिकारी तुषार सिंगला पर एनडीए को राजनीतिक लाभ पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
