बेगूसराय | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर की बैठक शनिवार को जीडी कॉलेज के दिनकर सभागार में हुई। बैठक में जिला अभ्यास वर्ग, सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत के कारण ही प्राध्यापक डॉक्टर रामकुमार सिंह जी की श्रद्धांजलि सभा सफलतापूर्वक आयोजित हुई।
विद्यार्थियों को राष्ट्रहित से जोड़ने का प्रयास
प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि हमारा सदस्यता अभियान तीन चरणों में होना है जिसके द्वितीय चरण में डिग्री कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। 35000 छात्र-छात्राओं को सदस्य बनने का लक्ष्य है। नगर मंत्री अजीत कुमार एवं नगर सह मंत्री अमन कुमार ने कहा कि सदस्यता के माध्यम से हम छात्र-छात्राओं को राष्ट्रहित में हो रही गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास करते हैं। नगर सह मंत्री सिद्धार्थ कुमार एवं सूरज कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रतिवर्ष नए छात्र-छात्राओं को उनके अभिरुचि के अनुसार कार्य देकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का बोध कराने के लिए प्रयास करती है।

ABVP की कार्य पद्धति अन्य छात्र संगठनों से अलग
नगर सह मंत्री आशीष एवं जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार ने कहा कि आज के समय में भी छात्र-छात्रा विद्यार्थी परिषद को सर्वाधिक पसंद करते हैं क्योंकि हमारी कार्य पद्धति एवं दिनचर्या अन्य छात्र संगठनों से बिल्कुल अलग है। को-ऑपरेटिव कॉलेज इकाई अध्यक्ष छोटू कुमार एवं जीडी कॉलेज सह मंत्री आलोक कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो दलगत भावना से ऊपर उठकर राष्ट्र और समाज हित में स्वतंत्र निर्णय लेकर कार्य करती है। इसलिए छात्र शक्ति विद्यार्थी परिषद पर सर्वाधिक भरोसा करती है।









