- डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए 10 विद्यार्थी हुए चयनित
- 11 स्टूडेंट को मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव बनने का ऑफर
बेगूसराय | लोहियानगर स्थित बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को जीएस मोटर्स (मारुति) की ओर से कैंपस सेलेक्शन कैंप का आयोजन किया गया था। नियोक्ता के रूप में नेक्सा के जीएम स्वप्निल कुमार, नेक्सा के एचआर अंकित कुमार और संस्थान के सीनियर फैकल्टी प्रथम परमार मौजूद थे। 10 डाटा एंट्री ऑपरेटर और 11 मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के लिए कुल 60 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया। जिसमें मोहन, रवि, शिवानी, सोनी, शिखा, राहुल सहित 21 छात्र-छात्राओं का सलेक्शन किया गया। अगले सप्ताह के इन सभी चयनित छात्रों को अगले सप्ताह योगदान के लिए बुलाया जाएगा।