- डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए 10 विद्यार्थी हुए चयनित
- 11 स्टूडेंट को मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव बनने का ऑफर
बेगूसराय | लोहियानगर स्थित बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को जीएस मोटर्स (मारुति) की ओर से कैंपस सेलेक्शन कैंप का आयोजन किया गया था। नियोक्ता के रूप में नेक्सा के जीएम स्वप्निल कुमार, नेक्सा के एचआर अंकित कुमार और संस्थान के सीनियर फैकल्टी प्रथम परमार मौजूद थे। 10 डाटा एंट्री ऑपरेटर और 11 मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के लिए कुल 60 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया। जिसमें मोहन, रवि, शिवानी, सोनी, शिखा, राहुल सहित 21 छात्र-छात्राओं का सलेक्शन किया गया। अगले सप्ताह के इन सभी चयनित छात्रों को अगले सप्ताह योगदान के लिए बुलाया जाएगा।

30 हजार से अधिक बच्चे पा चुके रोजगार
संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों के रोजगार मिले, इसके लिए यह संस्थान निरंतर प्रयासरत रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का संस्थान का यह एक छोटा सा प्रयास है। पिछले 29 वर्षों के दरम्यान इस संस्थान से अब तक 30000 से अधिक छात्रों को रोजगार प्राप्त हो चुका है।

मेहनत के दम पर मंजिल आसानी से मिलती है
नेक्सा के जीएम स्वप्निल कुमार ने कहा कि प्राइवेट जॉब में अपनी काबिलियत के दम पर आप बहुत ऊपर के पदों पर आसीन हो सकते हैं। आपके अंदर ईमानदारी के साथ मेहनत करने की क्षमता होनी चाहिए। एच अंकित कुमार में बताया कि मारुति कंपनी के द्वारा यहां आगे भी रोजगार कैंप लगाया जाएगा। मौके पर शिक्षक रणधीर कुमार सहित 100 से अधिक छात्र उपस्थित थे।








