बेगूसराय | बुधवार को जदयू मीडिया सेल बेगूसराय की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मंडल ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य निर्वाचन आयोग का विशेषाधिकार है। विपक्षियों के पास इसके अलावा और कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 20 वर्षों में कई ऐतिहासिक कार्य किए। इसका फिजिकल एवं डिजिटल प्रचार-प्रसार करना होगा।
