गयाजी | बिहार पुलिस के एक दारोगा ने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दारोगा एसपी कार्यालय के मीडिया सेल में पदस्थापित था। मृतक दारोगा की पहचान अनुज कुमार कश्यप के रूप में हुई है। अनुज कुमार सहरसा जिले के बनगांव के रहने वाले थे। वे एसपी कोठी के बगल में ही किराये के मकान में रहते थे। शुक्रवार सुबह जब विभागीय सहकर्मियों ने उन्हें फोन किया तो कॉल रीसिव नहीं हुआ। काफी देर बाद कछ सहकर्मी उसके घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि मकान मालिक से सीढ़ी मंगवाकर वेंटिलेटर से झांक कर देखा तो अनुज फंदे से झूल रहे थे। दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया और अधिकारियों को सूचना दी गई।
