Download App from

राजस्व महा-अभियान में बेहतर काम करने वाले होंगे पुरस्कृत

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के ACS दीपक कुमार सिंह ने कहा कि राजस्व महा अभियान के दौरान बेहतर काम करने वालों को जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
  • अपर मुख्य सचिव ने पंचायती राज के प्रतिनिधियों संग बैठक की
  • 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलेगा राजस्व महा-अभियान

पटना | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से राज्य में 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक राजस्व महा-अभियान चलाया जा रहा है। महा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार को राजस्व सर्वे प्रशिक्षण संस्थान, पटना में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के संघ एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संघ के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा इस काम को सही तरीके से संपन्न कराने में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। वे सभी को अभियान से अवगत कराने के साथ जमाबंदी प्रति और आवेदन प्रपत्र को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस दौरान बेहतर काम करने वालों को जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

जमीन के कागजातों में गड़बड़ी की समस्या बड़ी
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि जमीन के कागजातों में गड़बड़ी की समस्या बड़ी है। राज्य के शत-प्रतिशत लोग इससे जुड़े हैं। विभाग की सभी सेवाएं ऑनलाइन होने के बावजूद दाखिल-खारिज और परिमार्जन से संबंधित समस्याओं से लोग परेशान रहते हैं। इसके समाधान के लिए ऑनलाइन जमाबंदी में सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने के लिए आवेदन प्रपत्र लिए जाएंगे। इसके लिए टीम घर-घर जाएगी और जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराएगी।

12 अगस्त तक चलेगा अंचलवार माइक्रो प्लान
IT मैनेजर आनंद शंकर ने बताया कि अभियान तीन चरण में पूरा होगा। इसमें पहला चरण तैयारी का, जो अभी जारी है। दूसरा चरण आयोजन का और तीसरा चरण निष्पादन का शामिल है। अंचलवार माइक्रो प्लान 12 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा, जिसे विभागीय पोर्टल पर भी देखा जा सकेगा। आवेदन जमा होते ही उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और आवेदक को स्थिति की जानकारी भी दी जाएगी।
ACS ने इन संघ के पदाधिकािरयों के सुझाव सुने
बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय, पंचायत सचिव संघ, वार्ड सदस्य संघ, ग्राम कचहरी न्यायमित्र संघ, बिहार राजस्व अमीन संघ, यूनाइटेड राजस्व सेवा संघ, पंच सरपंच संघ, बिहार प्रशासनिक सेवा संघ, बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी प्रतिनिधियों ने एक-एक करके अपने सुझाव साझा किए। एसीएस ने उनके सुझावों को सुना और आवश्यक सुझावों को अमल में लाने की बात कही।

Picture of हिमांशु शेखर

हिमांशु शेखर

17 वर्षों से पत्रकारिता का सफर जारी। प्रिंट मीडिया में दैनिक भास्कर (लुधियाना), अमर उजाला (जम्मू-कश्मीर), राजस्थान पत्रिका (जयपुर), दैनिक जागरण (पानीपत-हिसार) और दैनिक भास्कर (पटना) में डिप्टी न्यूज एडिटर के रूप में कार्य करने के बाद पिछले एक साल से newsvistabih.com के साथ डिजिटल पत्रकारिता।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sanjay Jha
Sanjay Jha
16 days ago

Land and Revenue Deptt yah Manta hey ki dakhil kharij aur parimarjan karney mein raiyat ko pareshani ho raha hey aur karamchari aur Circle officer ka pocket garam karna parta hey. Panchayat pratinidhi ka jimeywari barahney aur adhikrit toh kar diya gaya lekin garabari karney pet wah kiskey prati jawabdeh hoga yeh tay nahi kiya gaya hey. Kya ziladhikari ya gram mukhiya ke prati wah zimeywar hoga yeh spast nahi hey.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!
1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x