- 1 सितंबर से प्रारंभ होगा विशेष सदस्यता अभियान
बेगूसराय | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर की विस्तारित बैठक शनिवार को जीडी कॉलेज के दिनकर सभागार में हुई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य अजित चौधरी ने कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) बेगूसराय जिले के छात्र छात्राओं के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय छात्र संगठन है। इसी कारण आज हमारी सदस्यता आधे समय में 14000 से अधिक हो गई है। हम बेगूसराय उत्तर एवं बेगूसराय दक्षिण में 40000 सदस्यता हासिल करने के लिए कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपने छात्र हितैषी कार्य, विशिष्ट कार्य पद्धति एवं राष्ट्रीय दृष्टिकोण के कारण अन्य संगठनों से बिल्कुल अलग है। इसलिए छात्र-छात्राओं में विद्यार्थी परिषद से जुड़ने हेतु अभिरुचि रहती है। विभाग सहसंयोजक दिव्यम कुमार एवं नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्ष भर परिसर के अंदर छात्र हितों में सेवा कार्य एवं आंदोलन करती है। इसके साथ ही समाज के विभिन्न समूह के बीच भी सेवा का कार्य करती है।
सदस्यता अभियान के नगर संयोजक अमन कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से सदस्यता का वृत्त प्राप्त कर आगामी कार्य योजना पर चर्चा की। इस अवसर पर नगर सह मंत्री सिद्धार्थ कुमार, जीडी कॉलेज अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार, उज्जवल, आलोक, राकेश, कौशिक, नीतीश, सचिन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।