बेगूसराय | बिहार में मतदाता पुनरीक्षण (Voter List Revision) का काम चल रहा है। बेगूसराय नगर की पूर्व विधायक अमिता भूषण ने इस पूरी प्रक्रिया को एक स्कैम बताते हुए कहा है कि कानूनी और संवैधानिक तौर पर यह आयोग की रूटीन प्रक्रिया है जो मतदाता सूची को शुद्ध किए जाने के उद्देश्य से समय समय पर होता है। इसके माध्यम से मतदाता सूची को अद्यतन किया जाता है ताकि योग्य नागरिकों का नाम सूची में शामिल हो सके और अवैध या मृत व्यक्तियों के नाम हटाया जा सके। बावजूद हम सब इसके खिलाफ हैं। राहुल गांधी सड़क पर हैं। प्रधानमंत्री और ज्ञानेश कुमार को खुलेआम सदन से सड़क तक चोर बोला जा रहा है। कारण पूरा मामला इस प्रक्रिया को हथियार बनाकर चुनाव को किसी विशेष दल के पक्ष में प्रभावित करने का है। और इसकी पूरी पोल पट्टी राहुल गांधी जी ने आधिकारिक प्रेस वार्ता कर खोल दी है। चुनाव आयुक्त सवालों के जवाब की जगह दल विशेष के प्रवक्ता जैसा व्यवहार कर रहे हैं।
