बेगूसराय। समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में गुरुवार को शिक्षा विभाग द्वारा अनुकम्पा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला द्वारा कुल 115 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा) सहित अन्य पदाधिकारी एवं अभ्यर्थी उपस्थित थे।
सात सदस्यीय अनुकम्पा समिति की बैठक में लिया गया था निर्णय
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सात सदस्यीय अनुकम्पा समिति की बैठक की गई। जिसमें शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचनाओं एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशों के आलोक में विद्यालय सहायकों/लिपिकों की बहाली से जुड़े विभिन्न मामलों की समीक्षा की गई।
नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के खिले चेहरे
विदित हो कि जिले में कुल 177 नवस्थापित/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में एक-एक पद पर विद्यालय सहायक/लिपिक की बहाली की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा उच्च विद्यालयों के रिक्त पदों की बहाली हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हुए थे। निर्धारित समय सीमा के भीतर जिले में अनुकम्पा हेतु प्राप्त आवेदनों के आधार पर ओवरऑल मेधा सूची 22 जुलाई 2025 को प्रकाशित की गई तथा 29 जुलाई 2025 को अंतिम मेधा सूची जारी की गई। तत्पश्चात 144 अभ्यर्थियों का काउंसलिंग के लिए आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ मिलान कराया गया, जिसमें से 115 अभ्यर्थियों का कागजात पूर्ण पाने पर नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र पाने के उपरांत सभी अभ्यर्थी काफी खुश नजर आए।