- पूर्व मध्य रेल जेड आर यू सी सी रेलवे के प्रमुख सलाहकार समिति, रेल प्रशासन का संयुक्त बैठक पूर्व रेल के महाप्रबंधक की अध्यक्षता में हुई।
- पूर्व मध्य रेलवे जेड आर यू सी सी के प्रमुख सदस्य दिलीप कुमार सिन्हा के प्रश्न के जवाब में प्रबंधक ने कहा
बेगूसराय। पूर्व मध्य रेल जेड आर यू सी सी रेलवे के प्रमुख सलाहकार समिति, रेल प्रशासन का संयुक्त बैठक पूर्व रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। यह बैठक पटना के मौर्या होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि यात्री की सुविधा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जेड आर यू सी सी के सुझाव को हम गंभीरता से लेते हैं तथा उन पर समुचित समुचित कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 10150 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है । यात्रियों को आसान टिकट मुहैया करने के क्षेत्र में पूर्व मध्य में 120 यात्री आरक्षण और 82 स्टेशन यू टी एस सिस्टम प्रदान किए हैं, जो आज 428 यू टी एस कार्यरत है।170 स्वचालित बेंडिंग मशीन लगाए गए हैं। पूर्व मध्य रेल में 204 एक्सप्रेस और 104 नियमित स्वतंत्राओं का ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है जिसमें 163 मेल एक्सप्रेस है।
बेगूसराय स्टेशन पर बैठने के लिए आधुनिक स्टील बेंच महिला एवं पुरुष शौचालय एवं पेयजल की सुविधा के लिए निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू
बैठक में पूर्व मध्य रेलवे जेड आर यू सी सी के प्रमुख सदस्य बेगूसराय जिला से दिलीप कुमार सिन्हा को महाप्रबंध द्वारा सम्मानित किया गया। दिलीप सिन्हा के प्रश्न के जवाब में प्रबंधक ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों का पूर्ण विकास किया जा रहा है। बेगूसराय स्टेशन के उत्तरी तरफ बुकिंग कार्यालय स्टेशन भवन का निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया है जिसे अविलंब पूरा करने का आश्वासन 31 अगस्त 26 तक पूरा होना है। बेगूसराय स्टेशन पर बैठने के लिए आधुनिक स्टील बेंच महिला एवं पुरुष शौचालय एवं पीने का व्यवस्था का निविदा हो गया है, यह कार्य जल्द शुरू हो जाएंगे।
सिमरिया समेत जिले के विभिन्न स्टेशनों पर लिखी जाएगी राष्ट्रकवि दिनकर की पंक्तियां
बेगूसराय, बरौनी, सिमरिया आदि जिला के प्रमुख स्टेशनों पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के प्रेरक कविता जो समाज को बेहतर संदेश देता है सचित्र कविता एवं फोटो के साथ जल्द लगाया जाएगा, जिसका निविदा काम अंतिम रूप दिया गया है। इस कार्ड को जल्द से जल्द निष्पादन कर दिया जाएगा।
दिव्यांग, महिला एवं बुजुर्ग प्लेटफार्म बदलने के लिए अन्य सुविधा बहाल करने को कहा गया , प्रबंधक ने कहा इस पर कार्य किया जा रहा है।
बेगूसराय स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की मांग को अनुशंसित कर रेलवे बोर्ड को भेजा
बेगूसराय स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव मांग को गाड़ी संख्या 12423 / 24 , 125631/32, 15633/34, 22449/50 उपरोक्त सभी मांग को ठहराव हेतु रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। पोरबंदर एक्सप्रेस 19270 का विस्तारीकरण सहरसा से करने हेतु रेलवे बोर्ड को पत्र भेज दिया गया है । 22351-5 2 पाटलिपुत्र बैंगलोर ट्रेन है जो पुणे 033 87/88 पाटलिपुत्र से सहरसा स्पेशल ट्रेन बनकर जाती है। इसे अस्थाई करने हेतु रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव एक्सटेंशन हेतु 14.8.24 को भेज दिया गया। लोहिया नगर पर लाइट आरओबी के कार्य निष्पादन हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जल्द ही स्वीकृति के बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा। बरौनी दानापुर मेमू सवारी गाड़ी 63217 /18 का ठहराव चकिया में करने हेतु रेलवे बोर्ड को पत्र भेज दिया गया है। वहीं कोसी ट्रेन 18625/26 का चकिया हाल्ट पर ठहराव का पत्र मुख्यालय के माध्यम से रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। पोरबंदर एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर के बजाय सहरसा जंक्शन परिचालन करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। बरौनी से हसनपुर रेलवे लाइन जोड़ने का प्रस्ताव पर महाप्रबंधक ने कहा कि यह रेलवे बोर्ड में विचाराधीन है।
बैठक में ये लोग थे मौजूद
बैठक में राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा, सांसद शांभवी , सांसद चंद्र प्रकाश, चौबे, सांसद रामप्रीत मंडल, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित कई सांसद सहित पूर्व मध्य रेल के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे