बेगूसराय | तारा कॉलेज ऑफ एजुकेशन विक्रमपुर, बेगूसराय में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत महाविद्यालय के सचिव राज किशोर सिंह, प्रधानाचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य अगम कुमार एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और स्वर्गीय तारा देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। अपने वक्तव्य में राज किशोर सिंह ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। योग के माध्यम से हम अपने शरीर, मन एवं बुद्धि को सुदृढ़ और सक्षम बना सकते हैं।

योग से एकाग्रता को बढ़ा सकते हैं
महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि योग के माध्यम से हम अपनी एकाग्रता को विकसित कर सकते हैं जिसका प्रभाव हमारे अध्ययन और अध्यापन पर दिखेगा। सभी छात्र-छात्राओं के लिए यह अति आवश्यक है। योग शिविर में प्रशिक्षक की भूमिका में महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक अंकित सिंह थे। वहीं प्रशिक्षुओं के अंदर योग शिविर को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।











