महिला रोजगार योजना नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। आगामी विधानसभा चुनाव में इसका लाभ NDA को मिलना तय है, लेकिन योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर जितना JDU के कार्यकर्ता सक्रिय हैं उतने एनडीए के अन्य घटक दल नहीं। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए रविवार को बेगूसराय नगर निगम की मेयर पिंकी देवी, डिप्टी मेयर अनीता देवी और नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। बताते चलें कि मेयर पिंकी देवी के पति संजय कुमार भी मेयर रह चुके हैं और इनकी गिनती जदयू के कद्दावर नेताओं में है।

प्रचार-प्रसार के लिए क्या-क्या किया जाएगा : योजना को सफल बनाने के लिए नगर निकायों को बैनर-होर्डिंग, पंफलेट वितरण, इंटरनेट मीडिया कैंपेन और डोर-टू-डोर संपर्क जैसे प्रचार माध्यमों के उपयोग का निर्देश दिया गया है।
क्या है मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना : 18 से 60 वर्ष तक की एक विवाहित महिला को मिलेगा लाभ। शुरुआत में 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि स्वरोजगार के लिए दी जाएगी। छह माह बाद रोजगार में प्रगति दिखने पर दो लाख रुपए तक की सहायता मिलेगी।

योजना का लाभ कैसे मिलेगा : योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को जीविका समूह से जुड़ना होगा। इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड, पासबुक की फोटोकॉपी और मोबाइल नंबर देना होगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि आवासीय, जाति या आय प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। कोई भी महिला 10-12 महिलाओं का समूह बनाकर आसानी से जीविका से जुड़ सकती हैं।
नगर आयुक्त ने हिदायत भी दी : नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने कहा कि योजना से संबंधित किसी भी कार्य के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। अगर कोई व्यक्ति महिलाओं को भ्रमित कर आर्थिक दोहन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर वार्ड 33 के पार्षद उमेश राय, नगर मिशन प्रबंधक सुमित सिन्हा, धनंजय कुमार सिंह, तथा आजीविका मिशन से जुड़ी रुबी देवी, कंचन कुमारी, पूनम शर्मा, रीना कुमारी, रीना देवी, शोभा कुमारी, सुशीला देवी, मीना देवी समेत कई कर्मी मौजूद रहे।












बढ़िया विवेचना
Alekh ke madhyam se samagr jankari de gaye hey.Jagrook mahila samooh banakar jeevika didi se judey toh nischit labh aadhi abadi tak pahuncheygi. Yojana ke barey mein gramin aur sahri kshetr mein prabhwshali dhang se agar kiya jaata hey toh NDA visesh kar JDU ko chunav mein phayda hoga.