बेगूसराय | गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन बेगूसराय ने हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर दिनकर सभागार में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम प्रभारी डॉ. कामायनी कुमारी ने अपने संबोधन से किया। उन्होंने कहा कि हिन्दी का दिल बड़ा है आप भी अपना दिल बड़ा करें। उन्होंने हिन्दी के महत्व को विस्तार से बताया। हिन्दी बाकी अन्य भाषाओं को भी साथ लेकर चलती है। प्रो. विपिन कुमार ने कहा कि मैं हिन्दी को जीता हूं। मां की गोद से लोरी सुना वो हिन्दी में ही था। उन्होंने हिन्दी में अधिक से अधिक काम करने के लिए प्रशिक्षुओं को प्रेरित किया। प्रो. अमर कुमार ने हिन्दी फिल्मी गीत प्रस्तुत किया।
