- 24 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे दिल्ली व हरियाणा के वरिष्ठ साहित्यकार
- राजनीतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे देशभर के नामचीन साहित्यकार, पत्रकार, दिनकर प्रेमी व बुद्धिजीवी
बेगूसराय।117वां दिनकर जयंती समारोह के अवसर पर 23 सितंबर को आयोजित राजकीय समारोह एवं 23 सितंबर को आयोजित साहित्यिक समारोह के बारे में विस्तार से बताने के लिए सिमरिया एक एवं दो के विभिन्न जगहों पर रविवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित दिनकर जयंती समारोह में 23 सितंबर को दिनकर प्लस टू स्कूल सिमरिया के प्रांगण में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं विशिष्ट अतिथि केंद्रीय वस्त्र मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह, बिहार विधान परिषद के सदस्य सर्वेश कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह एवं बेगूसराय विधायक कुन्दन कुमार मंचासीन होंगे।
24 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे दिल्ली व हरियाणा के वरिष्ठ साहित्यकार
24 सितंबर को दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के प्रांगण में कला दीर्घा में दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रो. अपूर्वानंद, अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक गोपालजी प्रधान, केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेन्द्रगढ़ हरियाणा के डॉ. सिद्धाथ शंकर राय एवं जी. डी. कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अभिषेक कुंदन राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेंगे। इस बारे में समिति के सदस्यों ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को जानकारी दी। नुक्कड़ सभा के दौरान सिमरिया के प्रमुख चौक- चौराहों पर दिनकर रचित कविताओं का पाठ और जयंती समारोह की जानकारी दी गयी। जागरूकता कार्यक्रम पंचायत भवन सिमरिया, भगवती मंदिर, काली मंदिर, मिल्की टोला, पछियारी टोला, शक्र चौक रूपनगर, बड़घरी टोला सिमरिया में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में साइकिल पे संडे टीम के सदस्यों डॉ. कुंदन कुमार के नेतृत्व में 571 वां रविवार के तहत समिति के जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग किया। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत साफ-सफाई और पौधा वितरण कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। बीडीओ बरौनी अनुरंजन कुमार ने कहा कि 23 सितंबर को सिमरिया के हर घर में उत्सव जैसा माहौल हो।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
जागरूकता कार्यक्रम में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, बीडीओ अनुरंजन कुमार, जिला स्वच्छता समन्वयक विश्वजीत सिंह, जिला सलाहकार आफताब आलम, प्रखंड समन्वयक प्रियव्रत आजाद सहित नगर परिषद के कर्मचारियों ने भी भाग लिया। मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह, राजेश कुमार सिंह, प्रवीण प्रियदर्शी, कृष्णनंदन कुमार सिंह पिंकू, विनोद बिहारी, एके मनीष, प्रियव्रत सहित साइकिल पे सन्डे अभियान के विनोद भारती, सुजीत कुमार, अंशु कुमार, कुणाल कुमार, प्रशांत, राजू, विकास, चन्दन, शशि, राजकुमार नीतीश, राजा, अंकित, लक्ष्य, अर्पित, केशव, शिवम सहित दर्जनों सदस्यों ने लोगों को जागरूरक किया।