बेगूसराय (बरौनी)। “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025” के अंतर्गत रविवार को बरौनी रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग एवं माया कौशल्या फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्टेशन परिसर में सफाई के साथ-साथ जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर रेलवे विभाग से सहायक यांत्रिक अभियंता शिव कुमार गुप्ता, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक रामनिरंजन सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक सुधाकर कुमार सहित कई अधिकारी एवं सफाईकर्मी उपस्थित रहे। वहीं माया कौशल्या फाउंडेशन की ओर से सचिव रौशन कुमार, मृत्युंजय कुमार, छोटू कुमार, अधिवक्ता अभिषेक जायसवाल, शैलेन्द्र, रोविंस , राहुल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
स्वच्छ भारत के निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया
कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ से हुई, जिसमें सभी ने स्वच्छ भारत के निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया। इसके बाद स्टेशन परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया गया और यात्रियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए अधिकारी विश्राम गृह में पौधारोपण भी किया गया। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।