बेगूसराय | पूर्व विधायक अमिता भूषण सोमवार को वीरपुर प्रखंड के वीरपुर पश्चिम पंचायत पहुंचीं। यहां उन्होंने पंचायत के कई स्थानों पर सैकड़ों महिलाओं को संबोधित किया। अमिता भूषण की पदयात्रा वीरपुर पश्चिम मकतब से शुरू होकर रोशतमा बाजार होते हुए बरैपुरा पहुंची। रोशतमा और बरैपुरा मकतब में सैकड़ों महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार बनने पर रोजगार मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बाजार नाला की दयनीय स्थिति से अवगत कराया।
अमिता भूषण ने कहा कि वीरपुर हमेशा से प्रगतिशील समाज का प्रतिबिंब रहा है जो हमेशा जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास की राजनीति के साथ खड़ा रहा है। हमने अपने कार्यकाल में विकास का जो प्रयास किया था उसे आगे भी जारी रखूंगी।
इससे पूर्व उन्हाेंने सदर प्रखंड के रजौरा निवासी भगवान प्रसाद की असामयिक मृत्यु की खबर पर उनके परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष धर्म राज सहनी, सदर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, अनिल सिंह, अनजनी सिंह, आनंद कुमार, रूपेश कुमार, अमित साह, हीरा कुमार, रामजीवन पासवान, दिलीप पासवान, अनिल यादव सहित सैकड़ों लोग उनके साथ रहे।