बेगूसराय (बरौनी)। बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने शुक्रवार को डॉ. लाल पैथ लैब्स के अधिकृत कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ बरौनी में किया। मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि इस तरह के सेंटर खुलने से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों को सटीक और त्वरित जांच सुविधाएं मिलेंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को नई गति मिलेगी। उद्घाटन समारोह की खास बात यह रही कि बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक जांच सुविधाओं का आमजन तक पहुंचना बेहद जरूरी है।
5000 से अधिक टेस्ट करती है लाल पैथ लैब्स
सेंटर ऑनर राकेश कुमार ने बताया कि डॉ. लाल पैथ लैब्स की विश्वसनीय जांच सेवाओं को अब स्थानीय लोगों तक पहुंचाना उनका उद्देश्य है, ताकि मरीजों को बड़े शहरों तक जाने की परेशानी न उठानी पड़े।इस अवसर पर डॉ लाल पैथ लैब्स कंपनी के मैनेजर आनंद कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि डॉ लाल पैथ लैब्स 5000 से अधिक टेस्ट करती है, बेगूसराय जिले में सिर्फ और सिर्फ डॉ लाल पैथ लैब्स ही इकलौता लैब है जिसका खुद का लैब बेगूसराय शहर में है, जिससे हमलोग सेम डे में रिपोर्ट करते हैं।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
इस शुभारंभ में भाजपा नेता सनातन मिश्रा, ऋषिकेश पाठक, धनंजय झा, अविनाश शास्त्री रंजीत गुप्त के साथ-साथ कई गणमान्य मौजूद थे।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने नए कलेक्शन सेंटर के उद्घाटन पर खुशी जताई और इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।