- रिकॉर्ड भागीदारी से पूरे राज्य के चुनिंदा शीर्षस्थ विद्यालयों में शुमार हुआ मध्य विद्यालय बीहट
- इसी प्रतियोगिता से चयनित होने वाले बच्चे नेशनल स्कूल गेम्स में लेंगे भाग
बेगूसराय (बीहट) | नेशनल स्कूल गेम्स 2025-26 की जिला स्तरीय स्पर्धाओं के लिए मध्य विद्यालय बीहट ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 6 अक्टूबर से गांधी स्टेडियम, बेगूसराय में शुरू होने जा रहे जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय बीहट पूरे जिले में सर्वाधिक रिकॉर्ड भागीदारी देते हुए अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा। “खेलेंगे जीतेंगे” के बुलंद उद्घोष से विद्यालय प्रांगण रविवार को ओज और ऊर्जा से सराबोर रहा। विद्यालय से कुल 289 विद्यार्थी इस बार जिला स्तरीय स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। इन बच्चों को 19 प्रशिक्षकों ने तीन माह में विभिन्न विधाओं के लिए तैयार किया। 19 प्रशिक्षकों तथा 289 विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रीड़ा जत्थे ने विद्यालय के ध्यानचंद क्रीड़ा मंच से भव्य मार्च पास्ट किया। जत्थे ने प्रधान रंजन कुमार और नोडल शिक्षक अनुपमा सिंह के समक्ष सलामी देते हुए, सभी 35 विधाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ कौशल प्रदर्शन करने का संकल्प दोहराया।
19 प्रशिक्षकों ने दिया प्रशिक्षण : बाबूल कुमार, कुंदन कुमार, विकास कुमार, श्याम कुमार, साजन कुमार, वैभव कुमार, जूही कुमारी, हीरा कुमार शोएब, रियाजुल, लालबाबू कुमार, सरोवर कुमार, मिराज, गोविंद कुमार, शिवांशु सुमन, शुभम कुमार, एवं शिवम कुमार व अन्य।
हार को स्वीकारने और जीतने के लिए जुझारूपन का पाठ भी पढ़ा : नोडल शिक्षक अनुपमा सिंह ने बच्चों के अथक प्रयास और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा, “यह रिकॉर्ड भागीदारी हमारी मेहनत और लगन का परिणाम है। 19 प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में, हमारे बच्चों ने न केवल कौशल सीखा है, बल्कि हार को स्वीकारने और जीतने के लिए जुझारूपन का पाठ भी पढ़ा है।”