पटना | बिहार के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को सरकार ने शिक्षा विभाग के बाद अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से भी हटा दिया है। बताया जाता है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया था, लेकिन पाठक ने अब तक विभाग को ज्वाइन नहीं किया। अब उन्हें अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व पर्षद में भेजा गया है। छुट्टी से लौटने के बाद केके पाठक को इसी विभाग को ज्वाइन करना होगा। इसके साथ ही पाठक के पास बिपार्ड के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। जबकि वर्तमान में अतिरिक्त प्रभार में काम कर रहे दीपक कुमार सिंह राजस्व और भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में अगले आदेश तक काम करते रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 3 जुलाई को जारी अधिसूचना के अनुसार, पाठक के साथ ही कई आइएएस अिधकारयों की जिम्मेदारी बदली गई है।
नाराज केके पाठक छुट्टी पर हैं
अपर मुख्य सचिव केके पाठक की कार्यशैली से नाराज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद उन्हें शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी देने का निर्देश दिया था। इसके बाद ही पाठक नाराज हो गए थे और एक माह की छुट्टी पर चले गए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बना दिया और केके पाठक का तबादला कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कर दिया था। उन्हें छुट्टी से लौटने के बाद विभाग ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया था। केके पाठक इस तबादले से भी नाराज थे। उन्होंने 30 जून को छुट्टी से लौटने के बाद भी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को ज्वाइन नहीं किया और फिर से छुट्टी ले ली। अब सरकार ने उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से भी हटा दिया है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि केके पाठक इस विभाग को ज्वाइन करते हैं या कोई और कदम उठाते हैं।