छात्र-छात्राओं की बेहतर भविष्य की चिंता करे : एबीवीपी
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई एवं छात्रसंघ के द्वारा मंगलवार को आरसीएस कॉलेज मंझौल में हो रहे व्यापक स्तर पर बिना मापक के विकास कार्य की जानकारी के लिए प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन देकर पारदर्शिता लाने की अपील की एवं छात्रसंघ से जानकारी साझा करने की बात कही। राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि आरसीएस कॉलेज मंझौल के छात्र-छात्राओं के भविष्य की चिंता करते हुए विश्वस्तर के छात्र संगठन के प्रमुख प्रतिनिधि लगातार कॉलेज प्रशासन से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग कर रही है। छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करें, शत-प्रतिशत पठन-पाठन व्यवस्था को कैंपस के अंदर बेहतर करने का प्रयास करें। कैंपस में छात्र-छात्राओं की कैसे उपस्थित हो, इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन आम छात्रों का सहयोग लेते हुए कैंपस में पढ़ाई का वातावरण बनाने का हरसंभव जल्द-से-जल्द प्रयास करें।
नहीं हो रहा गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य
जिला सहसंयोजक रवि कुमार एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार ने कहा कि आरसीएस कॉलेज मंझौल में छात्र-छात्राओं के लोकधन का बिना मापन के विकास कार्य को करके गुणवत्तापूर्ण कार्य से कोसों दूर काम किया जा रहा है, जिसका विद्यार्थी परिषद लिखित रूप से गुणवत्ता की जांच करते हुए कॉलेज प्रशासन से जानकारी साझा करने की अपील की। इसी अवसर पर कॉलेज उपाध्यक्ष अनुराग कुमार एवं पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष आदर्श भारती ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विकास कार्य को सही तरीके से मापन के आधार पर करवाने के लिए कॉलेज प्रशासन का सहयोग करने के लिए तत्पर खड़ी रहेगी। मगर कॉलेज प्रशासन लोकधन का बिना मापन का खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है, जिसका विद्यार्थी परिषद खुलेआम विरोध करती है और इन सारी समस्याओं का कॉलेज प्रशासन संज्ञान में लेते हुए जल्द-से-जल्द प्रदर्शित करे, नहीं तो विद्यार्थी परिषद आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए विवश होगी। मौके पर उपस्थित वीरू कुमा, अमृतांशु कुमार, अनुराग कुमार, अमित कुमार, धीरज कुमार, गोपी कुमार, आदर्श भारती आदि उपस्थित थे।
Download App from