एमआरजेडी कॉलेज में आयोजित नगर अभ्यास वर्ग में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीखे संगठन के गुर
नई नगर इकाई में प्रकाश सर बने नगर अध्यक्ष एवं अजीत बने नगर मंत्री
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नगर अभ्यास वर्ग एवं नगर इकाई पुनर्गठन कार्यक्रम का आयोजन महंत रामजीवन दास महाविद्यालय में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार ने कार्यकर्ताओं को परिसर प्रभाव एवं इकाई गठन से संबंधित जानकारियां दी, जिसमें उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को दायित्व देते समय संगठन विभिन्न बातों का ख्याल रखती है। उक्त बातों का ख्याल रखते हुए हम अपनी-अपनी इकाई में आगामी 1 वर्ष तक कार्य करें, आप सभी कार्यकर्ताओं से ऐसी अपेक्षा है। प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता दायित्व प्राप्त करने के उपरांत संगठन चलाने एवं सामाजिक जीवन में बेहतर कार्य करने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। यह प्रशिक्षित कार्यकर्ता जब समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में तथा शैक्षिक परिसरों में कार्य करने जाते हैं तो यह आम छात्र से अलग होते हैं। इसलिए अभ्यास वर्ग आवश्यक है।
छात्रों की समस्याओं के निदान के लिए सालोंभर आंदोलनरत रहती है एबीवीपी : पुरुषोत्तम
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार ने द्वितीय सत्र में कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की सफलता के गुर बताए। इन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को काम देने के मार्ग से ही अधिकतम सदस्यता के लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। वर्षभर विद्यार्थी परिषद विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक संस्थाओं के समस्याओं के निदान हेतु आंदोलनरत रहती है।
छात्रों में राष्ट्रहित की भावना भरने का काम करती है एबीवीपी : कन्हैया कुमार
राज्य विश्वविद्यालय कार्य संयोजक कन्हैया कुमार एवं जिला सहसंयोजक कमल कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्र-छात्राओं के हितों में निःस्वार्थ भाव से आवाज उठाती है। हम छात्र-छात्राओं में राष्ट्रहित की भावना भरने का कार्य करते हैं। नगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार एवं नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को बेहतर भाषण देने, ज्ञापन लिखने, आंदोलन करने, नारा लगाने, गीत गाने इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया तथा आखिरी सत्र में नई नगर इकाई की घोषणा की गई।
इन्हें मिला दायित्व
अजीत कुमार, अमृतेश जी, हेमंत कुमार एवं मुरारी कुमार को नगर उपाध्यक्ष, अमन कुमार, विशाल कुमार, सूरज कुमार, सिद्धार्थ कुमार को नगर सह मंत्री, नीतीश कुमार को कोषाध्यक्ष, रोशन कुमार को कार्यालय मंत्री, मनोज कुमार कार्यालय व्यवस्था प्रमुख, विवेक कुमार मीडिया प्रमुख, शिवम कुमार सह मीडिया प्रमुख, सचिन कुमार सोशल मीडिया प्रमुख, मंगल माधव सह सोशल मीडिया प्रमुख, एसएफडी संयोजक रोशन कुमार, उज्जवल कुमार को एसएफएस संयोजक, मनीषा कुमारी को राष्ट्रीय कला मंच संयोजक, राहुल कुमार खेलो भारत संयोजक, प्रेम कुमार खेलो भारत सहसंयोजक, रजत कुमार छात्रावास प्रमुख, रोशन कुमार स्वाध्याय मंडल प्रमुख, कृष्ण कुमार प्रतियोगी छात्र कार्य प्रमुख, मुरारी कुमार विधि कार्य छात्रा प्रमुख सुप्रिया कुमारी, छात्र कार्य प्रमुख मोहित, मौसम, अश्मित, नगर कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर जिला संयोजक राज दीपक गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार गप्पू, बलिया नगर मंत्री दया निधान गिरि, नगर सह मंत्री संजीव झा, डंडारी नगर मंत्री देवेश जी, वीरपुर नगर मंत्री सत्यम जयसवाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवम कुमार, बंटी गौतम, जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार, कॉलेज मंत्री आलोक कुमार, कोऑपरेटिव कॉलेज इकाई अध्यक्ष छोटू कुमार, अनुराग कुमार, विशाल कुमार, मंजेश रोशन, राहुल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।