- परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच आज से
- प्रत्येक स्लाॅट में 6-6 अभ्यर्थियों की संख्या निर्धारित
- स्लॉट के मुताबिक शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है
- न्यूनतम 2 और अधिकतम 5 काउंटर बनाने के निर्देश
बेगूसराय | सक्षमता परीक्षा-1 पास करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों और लाइब्रेरियन के प्रमाण पत्रों की जांच आज से शुरू होगी। प्रमाण पत्रों की जांच 6 अगस्त तक की जाएगी। इसके लिए जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र कंकौल में 5 काउंटर बनाए गए हैं। स्लॉट भी 5 निर्धारित किए गए हैं। सभी स्लाॅट डेढ़ घंटे के हैं। पहला स्लॉट सुबह 9 बजे से 10.30 बजे का है जबकि अंतिम और पांचवां स्लाॅट दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे का है। 1 से 6 अगस्त तक कुल 5834 शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच होनी है। प्रमाण पत्रों की जांच के संबंध में शिक्षा विभाग, पटना ने 31 जुलाई को सभी जिला शिक्षा पदािधकारी को पत्र लिखा है। इसके अनुसार, काउंसिलिंग के दौरान अगर अभ्यर्थियों के आधार या थम्ब इंप्रेशन मैच नहीं करता है तो उनकी काउंसिलिंग रद्द कर दी जाएगी।
प्रमाण पत्रों की जांच के लिए बनाया नया पोर्टल
विभागीय पत्र के अनुसार, सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए एक पोर्टल https://sakshamta-counselling.thecodebucket.com बनाया गया है। जांच के लिए प्रत्येक स्लॉट में 6-6 अभ्यर्थियों की संख्या निर्धारित की गई है। हालांकि शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार, स्लाॅट वाइज इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। प्रत्येक जिले में न्यूनतम 2 और अधिकतम 5 काउंटर बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अलग से एक काउंटर रहेगा।
सॉफ्टवेयर में दर्ज रहेगा अधिकारी-कर्मी का नाम, पद और मोबाइल नंबर
प्रत्येक काउंटर के लिए तय किए गए अधिकारी और कर्मचारी के नाम, उनका पद और मोबाइल नंबर सॉफ्टवेयर में डालना होगा। नामित अधिकारी के मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसी से वे साॅफ्टवेयर को लॉग इन करेंगे। अधिकारियों और कर्मियों के नाम, पद व मोबाइल नंबर की फीडिंग जिला शिक्षा पदाधिकारी ओटीपी आधारित लॉग इन से करेंगे।
अभ्यर्थी निर्धारित समय से आधा घंटा पहले पहुंचेंगे
अभ्यर्थियों को मोबाइल पर उनके स्लाॅट के अनुसार, समय का मैसेज भेजा जाएगा। शिक्षक अभ्यर्थियों को निर्धािरत समय से आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके बाद उन्हें मोबाइल में प्राप्त एसएमएस एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी सक्षमता परीक्षा के मूल प्रवेश पत्र को उपस्थिति काउंटर पर दिखाकर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
पहले आधार फिर थंब इम्प्रेशन बाद में डॉक्यूमेंट जांच
ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के बाद अभ्यर्थियों के आधार की जांच होगी। इसके बाद थंब इम्प्रेशन एवं फोटो (जो परीक्षा के दौरान लिया गया था) को जांचा जाएगा। सबसे अंत में डॉक्टयूमेंट की जांच होगी। इस दाैरान अगर आधार या थंब इम्प्रेशन अथवा दोनों मैच नहीं होता है तो उनकी काउंसिलिंग रद्द कर दी जाएगी।
