कटिहार | रविवार शाम को राज्य खाद्य निगम के एजीएम पटना के बोरिंग रोड निवासी ज्योति शंकर को एक ट्रक चालक ने गोली मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना तीन गाचिया स्थित खाद निगम के गोदाम की है।गंभीर रूप से जख्मी एजीएम ज्योति शंकर को पूर्णिया के निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल में जुटी है।
… तो इसलिए ट्रक चालक ने गोली मारी
घायल एजीएम ज्योति शंकर ने पुलिस को बताया कि वह बाजार समिति के एफसीआइ गोदाम में प्रबंधक हैं। रविवार शाम वह बाजार से लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रक चालक शिवा ने उन्हें गोली मार दी। गोली मारने के कारणों का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ट्रक चालक कहता था कि वे खराब अनाज देते हैं। जबकि वह वही अनाज देते हैं जो सरकार की ओर से दिया जाता है।
कमर के पास लगी है गोली
पुलिस ने बताया कि एजीएम को कमर के पास गोली लगी है। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए थे। यहां इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन उन्हें लेकर पूर्णिया स्थित मैक्स अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना स्थल से खोखा बरामद किया है। मामले की पड़ताल चल रही है।