- समर्पण दिवस के अवसर पर पुस्तकालय में हुआ संगोष्ठी का आयोजन
बेगूसराय। भारतीय इतिहास संकलन योजना के प्रारंभिक करी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक बाबा साहब आप्टे की जयंती बुधवार को जीडी कॉलेज के पुस्तकालय में मनाई गई l इस अवसर पर इतिहास विभागाध्यक्ष प्राध्यापक कृष्ण कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ अभिमन्यु प्रसाद, केतन कुमार, गोविंद पासवान, डॉ राकेश रौशन, पुरुषोत्तम कुमार सहित छात्र-छात्राओं एवं कर्मियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए इतिहास संकलन योजना के डॉ अभिमन्यु प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब आप्टे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारधारा के बौद्धिक विभाग के प्रणेता थे। इन्होंने भारतीय इतिहास को भारतीय दृष्टिकोण से लिखने का प्रयास भी किया तथा समाज को भारतीयता के प्रति जागृत करने का कार्य भी किया। इसलिए इनके पुण्यतिथि पर हम इन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं और इतिहास लेखन को भारतीय दृष्टिकोण देकर इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने का कार्य करें। प्राध्यापक डॉ जितेंद्र कुमार एवं गोविंद कुमार पासवान ने कहा कि जीवन पर्यंत ये भारत के विभिन्न राज्यों में जाकर राष्ट्रीय विचार को पोषित और पल्लवित करने का कार्य किये। स्वतंत्रता आंदोलन के पूर्व एवं पश्चात दोनों समय में इन्होंने अपने कार्यों से संगठन के कार्यकर्ताओं में उत्साह व साहस भरकर मां भारती की सेवा के लिए उन्हें तैयार किया। इसलिए आज उनकी कृति हमारे लिए पूज्यनीय है। प्राध्यापक कृष्ण कुमार एवं डॉ राकेश रोशन ने इनके जीवन के विविध पक्षों को छात्र-छात्राओं के बीच रखा, साथ ही कॉमर्स विभागाध्यक्ष प्राध्यापक केतन कुमार ने भी इनके जीवन मूल्य पर प्रकाश डालते हुए यह कहा कि भारत का समाज एवं परंपरा भारतीय दृष्टिकोण से संचालित हो ऐसा प्रयास हम सभी को करना चाहिए। मौके पर इतिहास के शोधार्थी पुरुषोत्तम कुमार, कृष्ण कुमार, मंगल माधव, पुस्तकालय कर्मी श्री राम कुमार, अभिषेक, अमर, मोहम्मद एजाजुल, सौरभ, विवेक, सोनू , निधि, काजल, मुस्कान, स्मृति, अर्चना, मीनाक्षी सहित कई छात्र-छात्रा संगोष्ठी में उपस्थित रहे।