बेगूसराय | जिले के भगवानपुर प्रखंड के पाली गांव में बुधवार की सुबह एनआइए की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने नक्सली राकेश पासवान उर्फ बिहारी पासवान को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि राकेश पासवान नक्सली संगठन का जोनल एिरया कमांडर है और उसके दक्षिण भारत में भी लिंक बताए जा रहे हैं। टीम ने नक्सली राकेश के पास से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पुलिस नक्सली से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, एनआइए की टीम ने तेयाय थाना क्षेत्र के पाली गांव में छापेमारी की। टीम ने नक्सली राकेश पासवान के तीन मंजिले मकान को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान नक्सली राकेश टीम के हत्थे चढ़ गया। टीम जब उसे गिरफ्तार कर ले जा रही थी तो पत्नी सोमियां देवी, तीन बच्चे 11 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार, 8 वर्षीय बेटी निशा कुमारी और 5 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार भी जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठ गए। बता दें कि सोमियां देवी मुस्लिम है।
सुबह 5:15 बजे ही पहुंच गई थी टीम
जानकारी के अनुसार, तेयाय ओपी प्रभारी चन्द्रकांत कुमार के नेतृत्व में तेयाय ओपी की पुलिस एनआइए टीम के साथ थी। टीम बुधवार की सुबह लगभग 5:15 बजे छापेमारी करने पहुंची तथा 12:30 बजे तक बिहारी पासवान के घर के आसपास रही। पुलिस के अनुसार, नक्सली बिहारी पासवान इससे पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।
विवादित जमीन पर सैकड़ों झोपड़ी खड़ी करवा दी थी
मिली जानकारी के अनुसार, एक वर्ष पूर्व पाली गांव में एक विवादित जमीन पर सैकड़ों भूमिहीन लोगों की झोपड़ी खड़ी करवाने का भी नक्सली बिहारी पासवान पर आरोप है। हालांकि उन झोपड़ियों को तात्कालीन अंचलाधिकारी वीणा भारती व तेयाय ओपी प्रभारी चन्द्रकांत कुमार ने दो-चार दिन में ही हटा दिया था।
आलापुर और पकठौल में भी छापेमारी
इधर, जानकारी मिली कि पाली गांव के बाद टीम ने आलापुर में जनार्दन यादव के घर भी छापेमारी की। इसके अलावा पकठौल में भी छापेमारी की गई।