बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जीडी कॉलेज इकाई के द्वारा शनिवार को जीडी कॉलेज में यूनिवर्सिटी की मनमानी के खिलाफ जो छात्र-छात्राओं को परेशान करने का ठेका ले रखा है, उसके विरोध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालकर जीडी कॉलेज प्रिंसिपल का घेराव किया। आक्रोश मार्च का नेतृत्व जीडी कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद झा ने किया। प्रहलाद झा ने बताया कि दो दिन पहले जब हम लोगों ने एक दिवसीय धरना दिया था तब यूनिवर्सिटी की तरफ से हमें एक दिन का समय मांगा गया था, जो कल ही पूरा हो चुका है। उसके बावजूद भी UG सेकंड सेमेस्टर का एग्जाम फॉर्म किसी का नहीं भरा पा रहा है, जिससे सभी छात्र-छात्राएं उग्र हैं। इसलिए हम यूनिवर्सिटी को यह साफ-साफ बताना चाहते हैं कि वह छात्र-छात्राओं को परेशान करना बंद करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगा। आक्रोश मार्च सफल रहा क्योंकि प्रिंसिपल का घॆराव लगभग 1 घंटे तक किया गया और लिंक एक्टिव करवाया गया। उसके बाद आक्रोश मार्च को समाप्त किया गया। परिषद हमेशा छात्र-छात्राओं के हित के लिए काम करती है और काम करती रहेगी।
जान-बूझकर छात्राओं को परेशान कर रही यूनिवर्सिटी
कॉलेज मंत्री आलोक झा व सोशल मीडिया प्रमुख मनीष कुमार ने कहा यूनिवर्सिटी जान-बूझकर छात्राओं को परेशान करना चाहती है। उनके पास सभी डाटा होने के बावजूद भी वह बार-बार ऐसा नाटक करती है। वहीं नगर मंत्री अमन और मंगल माधव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन डाटा सेंटर वाले को जान-बूझकर बदल नहीं रही है जिससे यह सारी समस्या आ रही है।
आक्रोश मार्च में ये लोग थे मौजूद
राकेश कुमार, आदित्य कुमार, राजन कुमार, उत्पल कुमार, सचिन कुमार, गुलशन कुमार, हर्ष कुमार, अंकित कुमार, मीनाक्षी, सुप्रिया, चांदनी, मुस्कान आदि कार्यकर्ता आक्रोश मार्च में शामिल थे।
