पटना | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें 46 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। कई अहम फैसले लिए गए। फैसले के तहत बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजनान्तर्गत तेघड़ा के खिजिरचक में वक्फ की जमीन पर 560 बेड वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा। इसके भवन निर्माण के लिए करीब 50 करोड़ 67 लाख 60 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। वहीं बिहार विधानमंडल की नियमावली में भी संशोधन किया गया है। इसके तहत अब बिहार विधानमंडल के सचेतकों को उप मंत्री के बदले राज्य मंत्री का दर्जा मिलेगा।
शिक्षा : 6421 विद्यालय सहायकों की होगी नियुक्ति
कैबिनेट ने 6421 विद्यालय सहायकों के पदों का सृजन और छात्रावास प्रबंधक के 91 पदों पर बहाली की भी स्वीकृति दी है। स्वास्थ्य और जल आपूर्ति योजनाओं में भी अहम फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना को हरी झंडी मिल गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और पुल निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।
स्वास्थ्य : सात सरकारी चिकित्सकों को बर्खास्त किया
लंबे से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सात सरकारी चिकित्सकों को बर्खास्त किया गया है। बर्खास्त होने वाले चिकित्सकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमुलतला के डॉ. चमन लाल, सदर अस्पताल जमुई के डॉ. रवि कुमार चौधरी, डॉ. रोहित कुमार बसाक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर के डॉ. रविश रंजन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमदाहा के डॉ. शकील जावेद, कटिहार के डॉ. अमित कुमार और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरा बाजार बी कोठी पूर्णिया के डॉ. मसीहुर रहमान शामिल हैं। वहीं बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों के लिए कल 60 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
कृषि : कृषि विपणन निदेशालय का होगा गठन
कैबिनेट के चौथे कृषि रोड मैप 2023-28 को सफल बनाने के लिए कृषि विपणन निदेशालय के गठन को हरी झंडी दी। निदेशालय कृषि विभाग के अधीन रहेगा। निदेशालय के गठन से किसानों को उपज का उचित मूल्य मिलेगा, कृषि उत्पाद का उचित भंडारण होगा, विपणन और मूल्य में वृद्धि होगी और ग्रामीण हाटों का विकास भी होगा।
पेयजल : 350 जूनियर इंजीनियर की बहाली होगी
बैठक में मुंगेर के खेरा और पटना के मनेर में पेयजल आपूर्ति योजना को मंजूरी दी गई। कोइलवर मानसिक आरोग्यशाला का विस्तार किया जाएगा। योजना एवं विकास विभाग में 350 जूनियर इंजीनियर (JE) की बहाली की स्वीकृति भी दी गई है।