- तीन छात्र संघ चुनाव के तरह ही इस बार भी विरोधियों का होगा पत्ता साफ़ : एबीवीपी
बेगूसराय (बरौनी)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई की एक बैठक बरौनी के एक निजी कोचिंग संस्थान में आयोजित की गई l बैठक का संचालन नगर मंत्री प्रियांशु कुमार ने किया l प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के संगठन गतिविधि के कारण हमारी सदस्यता सर्वाधिक होती है l इस बार भी बेगूसराय की छात्र शक्ति बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण किए हैं l वर्ष भर विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम एवं गतिविधि चलते रहते हैं। इससे समाज के बीच विद्यार्थी परिषद के कार्य के बारे में एक सकारात्मक संदेश जाता है।
इस बार भी विरोधियों का सुपरा साफ करेंगे
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार एवं अभिजीत कुमार ने कहा कि हम सभी पिछले तीन छात्र संघ चुनाव की तरह ही इस बार भी क्लीन स्वीप करते हुए विरोधियों का सुपरा साफ करेंगे l विगत तीन छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय के सभी पैनल पर क्लीनशिप किया एवं जिले के सभी महाविद्यालय में हमारी दमदार उपस्थित रही l इसी दम पर हम लोगों ने छात्रों के बीच कार्य भी किया है l इस बार भी हम लोग 20 से 30 सितंबर तक गांव-गांव जाकर 10 दिनों का समस्या संग्रह अभियान चलाएंगे तथा छात्र-छात्राओं से प्राप्त सुझाव के आधार पर आगे की रणनीति तय करेंगे l
राष्ट्र धर्म को सबसे बड़ा धर्म मानकर काम करती है एबीवीपी
मौके पर जिला सोशल मीडिया संयोजक विकास कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीताराम कुमार ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को यह बताया कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र भावना एवं भारत की सभ्यता संस्कृति को आदर्श मानकर नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने वाली दुनिया के सबसे बड़ी छात्र शक्ति है। हमारा यह कर्तव्य है कि हम राष्ट्र धर्म को सबसे बड़ा धर्म मानकर कार्य करते रहें।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर कोर कमेटी सदस्य ध्रुव कुमार ,कॉलेज अध्यक्ष आलोक कुमार ,अजय, राज, रोहित, गोविंद, रघुनंदन, बिट्टू, आनंद, सुजीत, अंकित, चांदनी, प्रति, अनन्या, मुस्कान सहित कई कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे।