बेगूसराय (बीहट)। 11 दिवसीय दिनकर जयंती समारोह के दूसरे दिन रविवार को रामकृष्ण इंग्लिश स्कूल सिमरिया में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति सिमरिया के तत्वावधान में आयोजित जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह एवं संचालन विद्यालय के शिक्षक जितेन्द्र झा ने किया। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने दिनकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि साहित्यकार डा निरंजन कुमार ने कहा कि दिनकर युग के प्रतिनिधि कवि हैं। दिनकर का काव्य व गद्य काफी सशक्त है। उन्होंने कहा कि दिनकर संपूर्ण साहित्यकार हैं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के संबंध में कहा कि दिनकर के धरोहर को कायम रखने में सिमरिया की समिति सफल है। प्रत्येक बच्चों में दिनकर वास करते हैं।
दिनकर की कविताओं को मंच पर लाने की जरूरत : दीपक सिन्हा
जन संस्कृति मंच के राज्य सचिव दीपक सिन्हा ने कहा कि दिनकर की कविताओं को मंच पर लाने की जरूरत है। दिनकर की कविताओं को किताब से निकालकर नाटक के माध्यम से आमजन के बीच ले जाने की कोशिश होनी चाहिए। आज के दौर में दिनकर की कविताओं को रील्स बनाने की ओर बच्चों को प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल कविताओं में नाटक की पूरी संभावना है। कार्यक्रम को समिति के सदस्य कृष्णनंदन कुमार पिंकू, अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, श्यामनंदन निशाकर आदि ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के निदेशक दीनबंधु कुमार ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम झा ने अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। दिनकर की कविताओं का पाठ करने वाले बच्चे को विद्यालय की ओर से अतिथियों ने पुरस्कृत किया।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर राजेश कुमार सिंह, रामनाथ सिंह, प्रवीण प्रियदर्शी, दिनेश कुमार, ए.के. मनीष, संजीव फिरोज समेत सैकड़ों बच्चे व स्कूल की शिक्षिका मौजूद थे। विदित हो कि हिन्दी दिवस के मौके पर दिनकर जयंती की शुरुआत शनिवार को रामशरण स्मारक रेलवे एडेड प्लस टू विद्यालय मोकामाघाट से हुई है। समारोह के तीसरे दिन सोमवार को मिड्ल स्कूल बारो में दिनकर जयंती मनाई जाएगी।