Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Gautam Dham : 2 मार्च को खम्हार में होगा सामूहिक विवाह और उपनयन संस्कार

अगले वर्ष 2 मार्च को खम्हार स्थित गौतम धाम में जानकी ब्रह्मर्षि विवाह एवं उपनयन समिति की ओर से निशुल्क सामूहिक विवाह और उपनयन संस्कार करवाया जाएगा।
  • सामूहिक उपनयन एवं शादी समारोह बिल्कुल निशुल्क होगा
  • जानकी ब्रह्मर्षि विवाह एवं उपनयन समिति की बैठक आयोजित

बेगूसराय | अगले वर्ष 2 मार्च को खम्हार स्थित गौतम धाम में जानकी ब्रह्मर्षि विवाह एवं उपनयन समिति की ओर से निशुल्क सामूहिक विवाह और उपनयन संस्कार करवाया जाएगा। इस बात की जानकारी समिति के सचिव रामबाबू सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं कार्तिक प्रसाद सिंह ने दी। आयोजन को लेकर इटवा में रामाश्रय सिंह के आवास पर समिति की बैठक आयोजित हुई। अध्यक्ष अशोक प्रसाद सिंह और नगर विधायक कुंदन सिंह ने कहा कि समिति लगातार पूरे जिले के अंदर बैठक करके सामूहिक विवाह एवं उपनयन की तैयारी कर रही है। इसमें सभी गोत्रीय समाज के सदस्य का भरपूर सहयोग मिल रहा है। आने वाले दिनों में एक बेहतर समाज के अंदर यह व्यवस्था मिसाल कायम करेगी।

सभी गोत्र के सदस्य जन जागरण जैसा अभियान चलाएंगे
कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, राममिलन सिंह ने कहा कि यह सामूहिक उपनयन एवं शादी समारोह निशुल्क होगा। सभी गोत्र के सभी सदस्य इस समारोह के लिए अपने-अपने स्तर से क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाएंगे। विवाह एवं उपनयन कार्यक्रम सफलपूर्वक आयोजित हो इसके लिए सभी सदस्य एकसाथ मिलकर काम करेंगे।
समाज को नेक काम करने का संदेश देना उद्देश्य
कुमार अनिल, उमाकांत सिंह, नारायण सिंह, राजेश कुमार ने कहा कि समाज को एक सही दिशा देने के लिए बेगूसराय जिले में विवाह एवं उपनयन समिति के कार्य योजनापूर्वक गौतम धाम में किया जाएगा। गौतम धाम की धरती से पूरे बिहार में नेक कार्य को करने का संदेश देना ही समिति का उद्देश्य है। बैठक में मुखिया रमेश सिंह, जिला परिषद जयप्रकाश चौधरी, छात्र नेता कन्हैया कुमार, विपिन सिंह, जयप्रकाश चौधरी, वीरेंद्र कुमार सिंह, कुमार अनिल, रामाज्ञा सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह, रामानंद सिंह आदि उपस्थित थे।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!