बेगूसराय। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 – 25 के दूसरे दिन पहले मैच में नालंदा की टीम ने एक तरफा मुकाबले में गोपालगंज को 9 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए गोपालगंज ने सभी विकेट खोकर 71 रन बनाए जवाब में खेलने उतरी नालंदा की टीम ने 11 ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल किया। विनीत को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। विनीत ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
वैशाली की टीम ने सारण को 36 रन से हराया
दूसरे मैच में वैशाली की टीम ने सारण को 36 रन से हराया। कप्तान सत्यम रहे मैन ऑफ द मैच। सत्यम ने अपने टीम के लिए 41 रन बनाए और दो विकेट भी लिए।पहले खेलते हुए वैशाली की टीम ने 15 ओवर में 140 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी सारण की टीम 15 ओवर खेल कर 8 विकेट खोकर 104 रन बनाया।
मधुबनी की टीम ने भोजपुर को 9 विकेट से हराया
वहीं तीसरे मैच में रिफाइनरी बरौनी, स्टेडियम के ग्राउंड नंबर-1 में मधुबनी की टीम ने भोजपुर को 9 विकेट से हराया। भोजपुरी की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भोजपुर की ओर से आयुष कुमार ने 11 रन, सुमित कुमार ने 16 रन एवं तेजस कुमार ने 14 रन बनाया। मधुबनी की ओर से रौनक सिंह ने तीन ओवर में 8 रन देकर दो विकेट, आदर्श कृष्ण ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट एवं आर्यन कुमार ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिया। रनों का पीछा करते हुए मधुबनी की टीम ने ऋषिराज के 12 रन रौनक सिंह के 49 रन एवं ऋतिक के 13 रन की बदौलत मैच को 9 विकेट से जीत लिया।
मुजफ्फरपुर की टीम ने जमुई को हराया
चौथे मैच में जमुई और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। जिसमें की जमुई की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 74 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। जिसमें प्रेम ने 20 रन एवं राजवीर ने 18 रनों का योगदान दिया। जमुई की ओर से सुमित ने तीन ओवर में 14 रन देते हुए दो विकेट लिया तथा विकास कुमार ने तीन ओवर में छह रन देते हुए एक विकेट लिया। जमुई की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में मात्र 51 रन पर ऑल आउट हो गई, जिससे कि मुजफ्फरपुर 23 रन से मैच जीता।
खगड़िया की टीम ने समस्तीपुर को दो रनों से हराया
पांचवें मैच में खगड़िया की टीम ने रोमांचक मुकाबले में समस्तीपुर को दो रनों से हराया। खगड़िया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अमन कुमार 29 बॉल में 59 रन एवं यश प्रताप के 19 रन की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। समस्तीपुर की ओर से सुमन यादव ने तीन ओवर में 17 दिन देकर तीन विकेट लिया। रनों का पीछा करने उतरी समस्तीपुर की टीम के तरफ से 29 बॉल में 44 रन शाहिद गौतम ने बनाया एवं श्वेताम ने 25 बॉल में 45 रनों का योगदान दिया। खगड़िया की ओर से संदीप ने दो ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिया। अवसर ने तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिया। दीपक ने तीन ओवर में 21 रन देखकर दो विकेट लिया। इस प्रकार समस्तीपुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 148 रन का स्कोर खड़ा किया और दो रन से मैच हार गई।
नवादा ने मैच को 47 रनों से जीत लिया
छठे मैच में नवादा एवं जहानाबाद के बीच मैच खेला गया जिसमें नवादा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 129 रनों का स्कोर खड़ा किया। सुधीर ने 25 बॉल में 42 रन विक्रम ने 22 बॉल में 28 रनों का योगदान दिया। जहानाबाद की ओर से ऋषिकेश ने तीन ओवर में 16 रन देखकर दो विकेट तथा गोलू ने तीन ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया। जहानाबाद की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 82 रन पर ऑल आउट हो गई। राजकमल ने 16 बॉल में 19 रन एवं प्रवीण ने 16 बॉल में 13 रनों का योगदान दिया। नवादा की ओर से सत्यम ने गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 12 आंदोलन देकर तीन विकेट तथा हर्ष ने एक ओवर में 10 रन देते हुए दो विकेट लिया। इस प्रकार नवादा ने मैच को 47 रनों से जीत लिया।
4 दिसंबर तक चलेगा क्रिकेट टूर्नामेंट
4 दिसंबर तक चलेगा क्रिकेट का यह टूर्नामेंट। पूरे बिहार की 38 जिले की टीम भाग ले रही है। गांधी स्टेडियम बेगूसराय और रिफाइनरी के दो स्टेडियम में एक दिन में एक साथ 6 मैच हो रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर स्थानीय दर्शकों में काफी उत्साह है। इस टूर्नामेंट के आयोजन में शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम ,रितेश, मणिकांत आदि की भूमिका काफी सराहनीय । उद्घोषक और मंच संचालक की भूमिका शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने निभाया।
