Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Bihar Teachers : बीपीएससी एवं सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसिलिंग 9 दिसंबर से, आदेश जारी

शिक्षा विभाग ने सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के काउंसिलिंग की तारीख जारी किया। विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने बताया कि काउंसिलिंग 9 दिसंबर से शुरू होगी।

पटना | शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के काउंसिलिंग की तारीख जारी किया। विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सभी जिला पदाधिकारियों के लिए निर्देश जारी किया है। हेड मास्टर (कक्षा 1 से 5), हेड मास्टर (कक्षा 9 से 12), TRE-3 से चयनित सभी वर्गों के शिक्षक और सक्षमता-2 के तहत सफल विशिष्ट शिक्षक के कुल 1 लाख 47 हजार 534 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 9 दिसम्बर से शुरू होगी। अलग-अलग श्रेणी के शिक्षकों के काउंसिलिंग की तिथि अलग-अलग निर्धारित की गई है।

20 दिसंबर तक होगी काउंसिलिंग
उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद के लिए 5,971, प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक पद के लिए 36,947 सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 9 से 13 दिसम्बर के बीच होगी। TRE-3 के तहत वर्ग 1 से 5 तक के अध्यापक के लिए 21,911 एवं वर्ग 6 से 8 तक के विद्यालय अध्यापक के लिए 16,989 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 16 से 20 दिसम्बर तक चलेगी। सक्षमता-2 के तहत पास 65,716 शिक्षकों की काउंसिलिंग 16 से 20 दिसम्बर तक होगी।

एक काउंटर पर कम से 50 शिक्षकों की काउंसिलिंग
प्रति काउंटर कम से कम 50-60 उम्मीदवारों की काउंसिलिंग प्रतिदिन होगी। काउंटरों की संख्या का भी आकलन काउंसिलिंग के लिए निर्धारित दिन एवं उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।

काउंसिलिंग सेंटर पर सीसीटीवी लगा हाेगा
काउंसिलिंग के लिए उपयुक्त स्थल का चयन, आवश्यक आईटी संरचना यथा कम्प्यूटर, प्रिन्टर, CCTV कैमरा आदि एवं आवश्यक संख्या में काउन्टरों की व्यवस्था कराते हुए ससमय काउन्सिलिंग का कार्य पूर्ण कराया जाए। वहीं काउन्सिलिंग की पूर्ण अवधि में शिक्षा विभाग के किसी भी पदाधिकारी/कर्मी को किसी प्रकार के विधि व्यवस्था एवं अन्य प्रकार की ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!