Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Cricket Tournament : औरंगाबाद की टीम ने एक रन से बेगूसराय को हराया

राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 - 25 का आठवां दिन गांधी स्टेडियम बेगूसराय दशकों से गुलजार रहा।

बेगूसराय। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 – 25 का आठवां दिन गांधी स्टेडियम बेगूसराय दशकों से गुलजार रहा।

मुंगेर की टीम ने अरवल को हराया

अरवल और मुंगेर के बीच शनिवार को पहला मैच खेला गया। टॉस जीतकर अरवल ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर के 116 रन बनाए। मुंगेर की ओर से निहाल ने 5 और बंसल ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी मुंगेर की टीम ने 13.3 ओवर में 7 विकेट से मैच जीत लिया। मुंगेर के ऑलराउंडर निहाल को एक बार फिर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

औरंगाबाद के विशाल को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 

बेगूसराय और औरंगाबाद के बीच दूसरा मैच खेला गया।टॉस जीतकर बेगूसराय ने औरंगाबाद को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। 20 ओवर में चार विकेट खोकर औरंगाबाद ने 173 रन बनाए थे। लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी बेगूसराय की टीम 172 रन ही बना पाई। रोमांचक मुकाबले में औरंगाबाद की टीम 1 रन से जीत गई।औरंगाबाद के ऑलराउंडर खिलाड़ी विशाल को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप के हाथों दिया गया। ऐश्वर्य कश्यप सर ने कहा कि क्रिकेट का खेल रोमांच से भरा हुआ है और यह खेल जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव को बताता है और उससे सीख लेकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। इस शानदार आयोजन के लिए उन्होंने शारीरिक शिक्षकों का धन्यवाद किया।

नवादा की टीम ने मुजफ्फरपुर को हराया

तीसरे मैच नवादा और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 10 विकेट खोकर 93 रन बनाए। नमन ने 30 और कृष्णा मुरारी ने अपने टीम के लिए 23 रन बनाए। सत्यम ने नवादा की ओर से पांच विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा की टीम ने तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। हर्ष ने 38 और निमेष ने टीम के लिए 36 रन बनाएं। शानदार गेंदबाजी के लिए सत्यम को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

नालंदा ने खगड़िया की टीम को हराया

चौथा मैच खगड़िया और नालंदा के बीच खेला गया। नालंदा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 247 रन बनाएं। विनीत ने अपने टीम के लिए शानदार 116 रन बनाए और आरभ ने 56 रन बनाए। सौरभ ने अपनी टीम की ओर से 2 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी खगड़िया की टीम 58 रन पर ऑल आउट हो गई। नालंदा ने 191 रन से मैच जीत लिया। नालंदा की ओर से शिवम ने 3 और तेज प्रताप ने 2 विकेट लिया। शतकवीर विनीत मैन ऑफ़ द मैच रहे।

गांधी स्टेडियम बेगूसराय और रिफाइनरी के दो स्टेडियम में एक साथ चार मैच खेला गया

4 दिसंबर तक क्रिकेट टूर्नामेंट चलेगा। पूरे बिहार की 38 जिले की टीम भाग ले रही है। गांधी स्टेडियम बेगूसराय और रिफाइनरी के दो स्टेडियम में एक साथ चार मैच खेला गया।उद्घोषक के रूप में शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने शानदार कमेंट्री से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश भी मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट के आयोजन में शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम , रितेश, मणिकांत आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही है ।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!