बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई एवं आरसीएस कॉलेज मंझौल कॉलेज इकाई के द्वारा शैक्षणिक समस्याएं एवं छात्र-छात्राओं से जुड़ी मूलभूत समस्याओं को लेकर गुरुवार को प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार से कॉलेज उपाध्यक्ष करण कुमार एवं अभय कुमार के नेतृत्व में सफल वार्ता हुई। इस अवसर पर राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि दो अनुमंडल में एकमात्र डिग्री कॉलेज होने के कारण हजारों छात्र-छात्राएं कोसों दूर से आते हैं। कॉलेज में सही जानकारी नहीं मिलने से छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश है। इन चीजों को लेकर खासकर शैक्षणिक वातावरण को बेहतर करने के लिए प्राचार्य से छात्र प्रतिनिधि ने कॉलेज की समस्याओं को अवगत कराते हुए सफलतापूर्वक निदान करने की अपील की।
छात्रों की समस्याओं का निपटान नहीं होने पर आर-पार की लड़ाई लड़ेगी एबीवीपी
जिला संयोजक राजदीपक गुप्ता एवं छात्र नेता रवि कुमार ने कहा कि कॉलेज प्रशासनछत्र-छात्राओं की समस्याओं को जल्द निदान करें नहीं तो महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक विद्यार्थी परिषद आर-पार की लड़ाई छात्र-छात्राओं के लिए लड़ेगी। इसी अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू एवं कॉलेज उपाध्यक्ष धीरज कुमार, अभय कुमार एवं करण कुमार ने कहा कि कॉलेज में चहारदिवारी, कर्पूरी स्टेडियम, लैंग्वेज लैब, अर्धनिर्मित महिला छात्रावास, पीजी की पढ़ाई से जुड़ी समस्याओं को कॉलेज जल्द-से-जल्द निपटारा करने का काम करें, जिससे आम छात्र-छात्राओं की वर्षों से हो रही परेशानी में निदान होता हुआ दिखाई पड़े। अगर इन सारी समस्याओं का जल्द-से-जल्द निदान नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद कॉलेज प्रशासन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।
मौके पर ये छात्र थे मौजूद
मौके पर छात्र नेता अभय कुमार, करण कुमार, अमित कुमार, अविनाश कुमार, दीपू कुमार, रवि कुमार, राजदीपक गुप्ता, कन्हैया कुमार, धीरज कुमार, मनीष कुमार, आकाश पासवान, आयुष कुमार, कुमार गौरव, शुभम कुमार, उज्जवल कुमार, सुधांशु कुमार, नीतीश कुमार, शुभकामना कुमार, नीतीश कुमार, सचिन कुमार, राजा कुमार, रामभरोष कुमार, अनुष कुमार, रौनक राज सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
