- 2022-23 एवं 2023-24 में स्वीकृत योजनाओं के चार्ट को पार्षदों के बीच सार्वजनिक किया गया
- डीडीसी की मनमानी के खिलाफ दो दिनों से धरना पर बैठे थे जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद
- डीडीसी पर आरोप : पिछले तीन साल से कार्यों की स्वीकृति नहीं देना, वेंडरों का पैसा जारी नहीं करना
बेगूसराय | जिला परिषद कार्यालय परिसर में पिछले दो दिनों से जारी अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 15 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया। इस बाबत जिला परिषद के चेयरमैन सुरेंद्र पासवान ने बताया कि डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर ने छह सूत्री मांगों पर अपनी लिखित सहमति दे दी है। अगर 15 दिनों के अंदर काम शुरू नहीं हुआ या फिर राशि जारी नहीं की गई तो हमलोग फिर से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे।
बतातें चलें कि डीडीसी की मनमानी के खिलाफ जिला परिषद चेयरमैन सुरेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष नंदलाल राय, पार्षद झुन्ना सिंह, अंजनी कुमार सिंह, मनमोहन महतो, अंजनी कुमारी, किरण कुमारी, शिल्पी कुमारी समेत सभी पार्षद अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे।
एक सप्ताह के अंदर निविदा मांगी जाए : सुरेंद्र पासवान
जिप अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि जिन योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति हो चुकी है उसकी निविदा एक सप्ताह के अन्दर आमंत्रित की जाए। मनरेगा अंतर्गत अनुशंसित योजना जिनकी एनओसी प्राप्त है, उसका प्राक्कलन तैयार कर जिला अभियंता 15 दिन में उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजेंगे।
खबर यह भी पढ़ें :-
बेगूसराय DDC के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे जिला परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष