- रसलपुर पंचायत के औगान गांव का निवासी है आशुतोष
बेगूसराय। भगवानपुर प्रखंड के रसलपुर पंचायत अंतर्गत औगान निवासी रामप्रीति चौधरी के छोटे पुत्र आशुतोष कुमार ने यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने घर परिवार समाज का नाम रोशन किया। ज्ञात हो कि आशुतोष कुमार ने दसवीं और बारहवीं तक की पढ़ाई पटना सेंट्रल स्कूल से की है। बारहवीं उत्तीर्णता के बाद आशुतोष ने जादवपुर विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग से बीटेक किया। फिर कुछ दिन इंजीनियरिंग की नौकरी करते हुए यूपीएससी की तैयारी की। पूरे बिहार से 13 और बेगूसराय से सिर्फ एक अभ्यर्थी का चयन हुआ। जिसमें आशुतोष भी एक है। आशुतोष ने अपनी सफलता का श्रेय बीमार पिता के साथ-साथ अपने परिवार को दिया है।
आशुतोष बताते हैं कि बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए अच्छी किताब का चयन बेहद जरूरी है। आशुतोष कुमार के पिताजी साधारण किसान हैं और बड़ा भाई रामपुर हाई स्कूल में गणित के शिक्षक हैं। साथ ही साथ कई सामाजिक संगठनों के साथ जुड़कर काम भी करते रहे हैं।आशुतोष के चयन पर शुभकामना देते हुए माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार ने कहा आशुतोष शुरुआत से ही मेधावी छात्र के साथ साथ व्यवहार कुशल इंसान रहा है और आज अपनी मेहनत के दम पर सफलता प्राप्त की है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इनके इस सफलता पर राम नंदन सिंह, रमेश, नवीन, राजीव, पंकज, संजीव, आदर्श आदि ने भी अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।
