Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Meeting : राजद की सरकार बनी तो ₹500 में मिलेगा गैस सिलेंडर

राष्ट्रीय जनता दल के बरौनी प्रखंड में विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक सिमरिया दो में हुई।

बेगूसराय। 17 जनवरी 2025 को दिन के 11 बजे से राष्ट्रीय जनता दल के बरौनी प्रखंड में विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक सिमरिया दो के कसहा बरियाही वार्ड नंबर दस के वार्ड सदस्य अमरजीत कुमार पप्पू के दरवाजे पर की गई। बैठक की अध्यक्षता अमरपुर के सत्यदेव राय एवं संचालन चकिया के राजकुमार राय ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव थे। बैठक में श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामानंद प्रसाद यादव, दिव्यांग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कृष्णनंदन देहाती, जिला महिला प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष खातून, बीहट नगर परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, पूर्व बीहट नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष राजन चौधरी, शबाना खातून, प्रखंड अध्यक्ष जब्बार आलम, पूर्व युवा महासचिव अनिल यादव, विजय कुमार प्रखंड सचिव बरौनी कर्मशील कुमार, महिला प्रखंड अध्यक्ष बरौनी नीतू देवी, सिमरिया दो के पंचायत अध्यक्ष दुलारचंद यादव, छात्र नेता राम उपकार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अविनेश कुमार, किसान नेता मुकेश सिंह, मल्हीपुर दक्षिण के पंचायत अध्यक्ष बबलू निषाद, सिमरिया एक के पंचायत अध्यक्ष अशोक यादव, बीहट नगर परिषद के वार्ड नंबर 36 के अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल अंसारी, देव कुमार, जिला परिषद सदस्य नीतीश कुमार के साथ-साथ सैकड़ों स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि लालू जी बेगूसराय में छह प्रखंड और तीन अनुमंडल बनाकर विकास को गति दिया। शिक्षा के क्षेत्र में अखंड बिहार में छह-छह विश्वविद्यालय की स्थापना कर शिक्षा का अलख जगाया। उन्हीं का सपूत बिहार का लाल आर्थिक न्याय के प्रणेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने ऐलान किया है कि हमारी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली फ्री, वृद्ध एवं दिव्यांग जनों के पेंशन 400 से 1500 करना, 5 किलो की जगह पर 10 किलो अनाज फ्री, माय बहन योजना के तहत प्रत्येक महिला को₹25 ,00का मासिक अनुदान और ₹900 में मिलने वाले गैस सिलेंडर₹500 में उपलब्ध कराकर प्रत्येक परिवार को ₹400 का लाभ दिया जाएगा। श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामानन्द प्रसाद ने कहा कि एक बूथ पर दो कार्यकर्ता जो सक्रिय सदस्य होंगे उन्हें दल के कार्यक्रम को घर-घर ले जाना है। महिला पुरुष को समझाना है। बीजेपी के कुचक्र से नर नारी को बचाना है।

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!