- भारद्वाज गुरुकुल में प्रथम जीएम मेमोरियल बिहार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता आयोजित
मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू रहे उपविजेता - खगड़िया के शुभम कुमार तीसरे स्थान पर रहे
- 20 जिले के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया
- बेगूसराय से सबसे ज्यादा 58 खिलाड़ियों ने भाग लिया
बेगूसराय | पहले जीएम भास्कर मेमोरियल बिहार ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सुमेजयो चेस क्लब और भारद्वाज गुरुकुल बेगूसराय की ओर से भारद्वाज गुरुकुल पन्हास बेगूसराय में किया गया। प्रतियोगिता आठ राउंड में खेली गई। 7 अंक हासिल कर पटना के मिनाजुल होदा विजेता बने। जबकि मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू और खगड़िया क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इन दोनों ने भी 7-7 अंक हासिल किए। तीनों खिलाड़ियों के समान अंक होने के कारण वोकल अंक के आधार पर विजेता का निर्णय किया गया।
प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 5000 रुपए की पुरस्कार राशि के साथ चमचमाती ट्रॉफी पटना के मिनाजुल होदा, दूसरा पुरस्कार 3000 रुपए की पुरस्कार राशि उपविजेता मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू और तीसरा पुरस्कार 2000 रुपए की पुरस्कार राशि खगड़िया के शुभम कुमार को प्रदान किया गया। इसके अलावा अन्य श्रेणी में भी पुरस्कार दिए गए। प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से कुल 142 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के मुख्य ऑर्बिटर पश्चिम चम्पारण के शाहिद हुसैन थे जबकि ऑर्बिटर के रूप में दरभंगा के साकेत चौधरी, खगड़िया के चन्द्र राज और मधेपुरा के रितेश जी थे। प्रतियोगिता के दौरान बेगूसराय के बुजुर्ग शतरंज खिलाड़ी अरविन्द कुमार सिंह, बेगूसराय जिला शतरंज संघ के विभिन्न पदाधिकारी, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज, ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शिव प्रिय भारद्वाज, सुमेजयो चेस क्लब के सचिव सुशान्त कुमार, युवा अध्येता कुमार नीरज के अलावा दर्जनाधिक अभिभावक सहित बेगूसराय जिला के शतरंज प्रेमी सुबह से शाम तक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता परिणाम देखने के लिए लिंक को क्लिक करें
https://chess-results.com/tnr1116643.aspx?lan=1&art=1&rd=8
