बेगूसराय | जिला प्रशासन भी अब विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुट गया है। इसी सिलसिले में शनिवार को डीएम तुषार सिंगल की अध्यक्षता में कारगिल विजय भवन में बैठक आयोजित की गई। डीएम सिंगला ने बैठक में मौजूद सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों की दूरी आबादी से 2 किलोमीटर से ज्यादा न हो। जो भी संभावित बूथ हैं उनका निरीक्षण करें और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लें। अगर सुविधाओं में कमी है तो उसे पूरा करें।
जिन बूथों पर कम मतदान, वहां कैंप लगाएं
जिला अधिकारी ने बैठक में मौजूद अधिकािरयों से कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस-जिस बूथ पर मतदान प्रतिशत कम था, वहां अभी से बीएलओ के साथ जाकर मतदान संबंधी जारूकता कार्यक्रम करें। दलित/महादलित बस्ती में विशेष रूप से कैंप लगाकर विकास मित्रों, आवास सहायकों, टोला सेवकों, जीविका दीदियों एवं अन्य के माध्यम से प्रचार-प्रचार करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदािधकारी सह सभी एसडीओ, तेघड़ा-बेगूसराय के भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी बेगूसराय, जिला गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, अवर निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।

