बेगूसराय। गढ़हरा स्थित भगवान गौतम बुद्ध मंदिर परिसर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को भगवान गौतम बुद्ध की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कई प्रबुद्ध जन, समाजसेवी व नेताओं द्वारा भगवान बुद्ध की मूर्ति के सामने मोमबत्ती जलाकर जयंती मनाई गई। इस मौके पर दलित सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष गोस्वामी पासवान, पूर्व उप मुख्य पार्षद बीहट के धर्मेंद्र सिंह, बहुजन समाज पार्टी बेगूसराय लोकसभा प्रभारी अनिल रजक, बसपा बेगूसराय पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अधिवक्ता चंदन कुमार, बबलू कुमार, रोशन कुमार, विजय कुमार पासवान, पिंटू आर्य, गजेंद्र कुमार, संदीप मालाकार, चंदन समेत दर्जनों व्यक्ति द्वारा विश्व शांति हेतु भगवान बुद्ध को नमन किया। इस अवसर पर गोस्वामी पासवान ने कहा कि आज देश टकराहट की दौर से गुजर रहा है। ऐसे में भगवान गौतम बुद्ध के मानवतावाद सोच को लागू करना अति आवश्यक हो गया है।
बुद्ध के शरण में जाने से ही विश्व का कल्याण संभव
पूर्व उपमुख्य पार्षद धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि बुद्ध के शरण में जाने से ही विश्व का कल्याण संभव है। बसपा के लोकसभा प्रभारी अनिल रजक ने कहा कि बुद्ध हमेशा अपने अनुयायियों से कहा करते थे कि प्रेम व मौत के फर्क में आज का प्रेम छलिया है जबकि मौत सत्य हैै। जिसका स्वाद हर प्राणी को चखना है। वहीं बहुजन समाज पार्टी बेगूसराय पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अधिवक्ता चंदन कुमार ने कहा भगवान गौतम बुद्ध पूरे विश्व को वैज्ञानिक ज्ञान व तर्क शक्ति दिया। मंदिर की खस्ता हालत को लेकर स्थानीय प्रबुद्ध जन से साहसिक कदम उठाने की अपील की।
