- 72वां एसएम मोइनुल हक मेमोरियल फुटबॉल कप संपन्न
- यमुना भगत स्टेडियम, खेलगांव बरौनी में हुआ टूर्नामेंट
बेगूसराय | पटना की टीम ने शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में मोतिहारी को 3-0 से हरा 72वें मोइनुल हक फुटबॉल कप पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच में पटना की टीम ने शुरू से ही अपना दबदबा बरकरार रखा।
यमुना भगत स्टेडियम, खेलगांव बरौनी में खेले गए फाइनल मैच के पहले हाफ में पटना ने मोतिहारी के खिलाफ एक गोल दागा। मोतिहारी के खिलाड़ी पटना की मजबूत रक्षापंक्ति नहीं तोड़ पाए। दूसरे हाफ में भी पटना के खिलाड़ी हावी रहे। पटना की टीम ने मोतिहारी के खिलाफ इस हाफ में 2 गोल दागे। दूसरे हाफ में भी मोतिहारी की ओर से कोई गोल नहीं किया जा सका। फाइनल मैच के मुख्य अितथि खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने विजेता टीम पटना और उप विजेता टीम मोतिहारी के खिलाड़ियों को ट्राॅफी प्रदान किया। मैच में मुख्य रेफरी मनीष थे जबकि सहायक के रूप में दीपक कुमार, आदित्य कुमार और वीरेंद्र थे। समापन समारोह में बिहार फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने आगत अतिथियों को स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन बेगूसराय फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा ने किया। उन्होंने खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता से बेगूसराय शहर में अच्छा फुटबॉल मैदान बनाने का अनुरोध किया।

पटना ने सेमीफाइनल में बेतिया को 6 गोल से हराया था : बताते चलें कि टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में पटना ने दोनों हाफ में 3-3 गोल कर एकइकतरफा मुकाबले में बेतिया (पश्चिम चंपारण) को 6-0 से हराया था। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मोतिहारी ने बीएसएसए को 2-1 से हराया था।
प्रत्येक दिन दो-दो मैच खेले गए : फाइनल मैच के लिए दो पूल बनाए गए थे। प्रत्येक पूल में पांच-पांच टीम शामिल थी। प्रत्येक दिन 2-2 मुकाबले खेले गए। 27 जून को फाइनल मैच खेला गया।
संंबंधित खबर
बेगूसराय की टीम 25 साल बाद मोइनुल हक ट्रॉफी के Final में पहुंची
