भागलपुर | नरेन्द्र मोदी सरकार ही पान समाज को आरक्षण देगी। हमें संत कबीर के जीवन, विचारों और समाज के प्रति उनके योगदान को सदा याद रखना होगा। ये बातें बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने रविवार को भागलपुर के टाउन हाॅल में कही। मौका था भाजपा की ओर से आयोजित संत शिरोमणि कबीर दास जयंती सह पान (तांती) सम्मान समारोह का। विधान परिषद सदस्य लालमोहन गुप्ता ने नरेन्द्र मोदी सरकार से आग्रह किया कि पान समाज को आरक्षण जल्द जल्द मिले।
बिहार में फिर NDA की सरकार बनेगी : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पान समाज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के प्रति आस्था और विश्वास है। विधानसभा चुनाव होने में अभी काफी समय है फिर भी बिहार में NDA की ही सरकार बनेगी।
पान समाज के हक और हुकूक के लिए सरकार तत्पर : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और CM नीतीश कुमार की जोड़ी पान समाज के हक और हुकूक के लिए तत्पर है। उन्होंने संत कबीर दास के व्यक्तित्व-कृतित्व की सराहना की। कार्यक्रम में प्रो संतोष दास ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का काफी विकास हुआ है।
🙏 संत शिरोमणि कबीर दास जयंती सह पान (तांती) सम्मान समारोह में भागलपुर टाउन हॉल में सहभागिता कर संत कबीर साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शाहनवाज़ हुसैन जी, बिहार सरकार के खेल… pic.twitter.com/Wfxl74RtGX
— Kumar Shailendra (Modi Ka Parivar) (@Ershailendrabjp) June 29, 2025
नरेंद्र मोदी गरीबों का बेटा, कोई नहीं छीन सकता आरक्षण : भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी गरीबों का बेटा हैं। जब तक नरेंद्र मोदी हैं तब तक गरीब दलित और पिछड़ों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता है।
