बेगूसराय | महात्मा गांधी के स्वच्छ एवं विकसित भारत की कल्पना को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वच्छ भारत अभियान’ 2014 के तहत 1 से 15 जुलाई 2025 तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बरौनी रिफाइनरी में 1 जुलाई को स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया, जहां कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने अधिकारियों की उपस्थिति में कर्मचारियों को “स्वच्छता शपथ” दिलाई।
बरौनी रिफाइनरी गांवों की स्वच्छता पर भी ध्यान दे रही : कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। बरौनी रिफाइनरी भी स्वच्छता के लिए पूरी तन्मयता से काम कर रही है। रिफाइनरी के साथ-साथ अपने आसपास के गांवों की स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान दे रही है। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सहित सभी कर्मचारियों ने श्रमदान किया।
स्वच्छता जागरूकता रथ को रवाना किया : आसपास के गांवों में स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से बरौनी रिफाइनरी की ओर से जागरूकता संदेशों से सुसज्जित एलईडी स्वच्छता जागरूकता रथ को कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश ने रिफाइनरी गेट नंबर 1 से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बरौनी रिफाइनरी ने आस-पास के सभी गांव की छोटी-छोटी गलियों तक स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए स्वच्छता ई-रिक्शा को भी लॉच किया। सत्य प्रकाश ने कहा कि स्वच्छता रथ आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और स्वच्छता के महत्व से परिचित कराने में महती भूमिका निभाएगा।
पखवाड़े के तहत यह किया जाएगा : स्वछता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न स्वछता प्रतियोगिताए, जागरूकता अभियान, वृक्षारोपड़, नुक्कड़ नाटक, ऑनलाइन वेबीनार, शौचालयों का निर्माण, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, ग्राम पंचायतों को ब्लीचिंग पावडर का वितरण, स्वच्छता किट का वितरण, ठेका श्रमिकों को मास्क / साबुन का वितरण और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा। कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) संजय रायजादा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जीआरके मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भास्कर हजारिका, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एसके सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) हंसराज गणवीर आदि मौजूद थे।
‘हम सभी का है यही उदेश्य,साफ-स्वच्छ हो हमारा देश’ इस संदेश को हर गली,मुहल्ले एवं गाँव तक पहूंचाने के लिए @IndianOilcl की @IOCL_BarauniRef में श्रमदान किया गया और स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया @ChairmanIOCL @DirR_iocl @IOCRHQ #SwachchtaPakhwada pic.twitter.com/URsiHHdFd7
— IOCLRefineries@IOCL_BarauniRefinery (@IOCL_BarauniRef) July 1, 2025
