- कबड्डी अंडर 16 बालक वर्ग में सुशील नगर जबकि बालिका वर्ग की विजेता बनी महारथपुर की टीम
- मो.फराजूल, अंजली, नेहा और छोटू ने जीती साइक्लिंग प्रतियोगिता
बेगूसराय | बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा शिक्षा विभाग,बिहार सरकार के तत्वावधान में आयोजित बेगूसराय प्रखंड स्तरीय 2 दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई। दूसरे दिन कबड्डी अंडर 16 (बालक/बालिका), फुटबॉल बालक अंडर 14 तथा अंडर 16 के साथ साइकलिंग की प्रतियोगिता हुई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिप्ती सुमन कुमारी ने सभी विजेता/उप विजेता टीमों तथा खिलाड़ियों को ट्रॉफी,मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।