- खोदाबंदपुर लगातार तीसरे माह इस स्थान पर बरकरार
- 534 अंचल कार्यालयों के कार्यों की समीक्षा के आधार पर जून की रैंकिंग जारी
पटना | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्य के 534 अंचल कार्यालयों के कार्यों की समीक्षा के उपरांत जून माह की रैंकिंग जारी की है। जारी रैंकिंग में बांका के फुल्लीडुमर अंचल को पछाड़कर औरंगाबाद का हसपुरा अंचल पहले स्थान पर पहुंचा है। इस ताजा रैंकिंग में फुल्लीडुमर छठे स्थान पर खिसक गया है। जबकि सीतामढ़ी के बैरगनिया अंचल ने अप्रत्याशित सुधार करते हुए 28वें पायदान से दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई। वहीं बेगूसराय का खोदाबंदपुर अंचल लगातार तीसरे माह भी तीसरे स्थान पर बरकरार है। बेगूसराय सदर अंचल कार्यालय 73.80 अंकों के साथ 115वें स्थान पर है। पिछले महीने बेगूसराय सदर अंचल 232वें स्थान पर था।
विभाग के अनुसार, जमुई का लक्ष्मीपुर अंचल छठे से चौथे स्थान पर तो मुजफ्फरपुर का पारू अंचल इस माह चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गया है। बक्सर का चक्की अंचल नौवें से सातवें, पूर्वी चंपारण का केसरिया अंचल 12 वें आठवें, नालंदा का राजगीर अंचल 52वें नौवें और जहानाबाद का रतनी फरीदपुर अंचल 11वें से 10वें स्थान पर आ गया है।
बताते चलें कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा नियमित रूप से अंचल कार्यालयों से लेकर जिलों में किए जा रहे राजस्व कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसका उद्देश्य आम जनता को राजस्व विभाग की सेवाओं का लाभ समय से और समुचित रूप से उपलब्ध कराना है। अंचल कार्यालयों के कार्यों की लगातार समीक्षा होने से उनकी कार्यप्रणाली में सुधार जारी है।
मंसूरचक अंचल 47वें से 13वें स्थान पर पहुंचा : जारी रैंकिंग में कई अंचलों की कार्यप्रणाली में व्यापक स्तर पर सुधार हुआ है। पूर्णिया का बायसी अंचल 180वें स्थान से 11वें, बेगूसराय का मंसूरचक अंचल 47वें से 13वें, समस्तीपुर का खानपुर अंचल 324वें स्थान से 18वें, वैशाली का पातेपुर 22वें से 19वें, समस्तीपुर का वारिसनगर 50वें से 21वें, गयाजी का बांके बाजार 51वें से 22वें, नालंदा का सरमेरा 140 से 24वें स्थान पर आ गया है।
कार्यप्रणाली में लगातार सुधार दिख रहा : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर राजस्व विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की जा रही है। उसी समीक्षा के आधार पर प्रत्येक माह रैंकिंग जारी की जा रही है। कार्यों की लगातार समीक्षा के कारण कार्यप्रणाली में सुधार दिख रहा है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जून 2025 की सभी अंचल कार्यालयों की रैंकिंग जारी कर दी गई है।
अपने अंचल का रैंक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर फ़ाइल डाउनलोड कर सकते हैं।https://t.co/NwwFtb9Ylz#District #Ranking #Bihar #BiharRevenueLandReformsDept pic.twitter.com/8B4nG9KLvV— Revenue and Land Reforms Department (@BiharRevenue) July 26, 2025