बेगूसराय | डाॅ. रामकुमार बाबू जैसे लोगों की वजह से ही बेगूसराय में वामपंथ की लौ बुझ गई या धीमी पड़ी है। यह बात भूमि एवं राजस्व मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री संजय सरावगी ने बुधवार को ABVP की ओर से पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह जीडी कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. रामकुमार सिंह की आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही। उन्होंने कहा कि भारत कैसे पराभव को परास्त करे, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनरात काम कर रहे हैं। हम सब को भारत माता की गरिमा को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने के लिए काम करना होगा। श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए अभाविप के प्रदेशमंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि अगले वर्ष रामकुमार सिंह की श्रद्धांजलि सभा अभाविप खुद के कार्यालय में होगी। बहुत जल्द ही डॉ. रामकुमार की स्मृति में ABVP का भव्य कार्यालय बनेगा। धन्यवाद ज्ञापन शिल्पी गौतम ने किया।
अभिभावक, मित्र और शुभचिंतक थे डॉ. रामकुमार : श्रद्धांजलि सभा में एबीवीपी के पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवनारायण महतो ने कहा कि जिस प्रकार एक शिक्षक होते हुए यशवंत राव केलकर ने ABVP को स्थापित करने का काम किया था। ठीक उसी प्रकार बेगूसराय के रामकुमार बाबू यशवंत राव केलकर थे। जमींदार परिवार के होते हुए भी अभाविप के लिए कार्यकर्ता की तरह काम किया था। यही वजह है कि अभाविप के हर एक कार्यकर्ता के लिए रामकुमार सिंह अभिभावक, मित्र और शुभचिंतक की तरह थे।
जीडी कॉलेज में लगे रामकुमार बाबू की प्रतिमा : श्रद्धांजलि सभा में पुरातन कार्यकर्ता प्रो. सत्यदेव सिंह ने ABVP को जिले में खड़ा करने में रामकुमार बाबू के योगदान को विस्तार से रखा। मौके पर उत्तर बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राकेश मौर्या, वरिष्ठ कार्यकर्ता चंदन कुमार, तेघड़ा के विकास कुमार, कृष्णनंदन सिंह, बखरी के नीरज नवीन व राजेश अग्रवाल, सुमित कुमार ने जीडी कॉलेज में रामकुमार सिंह की प्रतीमा लगाने की मांग प्रभारी मंत्री एवं जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा के समक्ष रखी।
आज बेगूसराय के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित राजदरबार उत्सव हॉल में गणित के प्रख्यात विद्वान एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो० (डॉ०) रामकुमार सिंह जी की पुण्यस्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। pic.twitter.com/3ooAYvE4jO
— Sanjay Saraogi (@sanjay_saraogi) July 30, 2025