- सभी नवनिर्मित डिग्री कॉलेज में शीघ्र पढ़ाई प्रारंभ हो अन्यथा आंदोलन करेंगे: एबीवीपी
बेगूसराय | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बलिया डिग्री कॉलेज में पुलिस प्रशिक्षण हेतु भवन दिए जाने पर आपत्ति जताई है। इसे लेकर रविवार को जीडी कॉलेज में एक बैठक बुलाई गई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के इस कदम का विरोध किया। प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्ष के बाद बलिया में डिग्री कॉलेज निर्मित हुआ। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल तक किया, लाठियां खाई। हम अपने इस प्रयास को विफल नहीं होने देंगे।