- सभी नवनिर्मित डिग्री कॉलेज में शीघ्र पढ़ाई प्रारंभ हो अन्यथा आंदोलन करेंगे: एबीवीपी
बेगूसराय | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बलिया डिग्री कॉलेज में पुलिस प्रशिक्षण हेतु भवन दिए जाने पर आपत्ति जताई है। इसे लेकर रविवार को जीडी कॉलेज में एक बैठक बुलाई गई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के इस कदम का विरोध किया। प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्ष के बाद बलिया में डिग्री कॉलेज निर्मित हुआ। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल तक किया, लाठियां खाई। हम अपने इस प्रयास को विफल नहीं होने देंगे।
… तो छात्र शक्ति सवाल पूछेगी
प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि वे जिले के तीनों नवनिर्मित डिग्री कॉलेज में चुनाव से पूर्व पढ़ाई प्रारंभ करवाने का प्रयास करें। अन्यथा बेगूसराय की छात्र शक्ति चुनाव में आपसे यह प्रश्न अवश्य पूछेगी।
प्रशासन ने अनैतिक कदम उठाया
नगर मंत्री अजीत कुमार एवं नगर सहमंत्री अमन कुमार ने कहा कि जिस प्रकार मनमाने तरीके से डिग्री कॉलेज के भवन को जिला प्रशासन ने हस्तगत कर पुलिस प्रशिक्षण के लिए दिया है यह गैरकानूनी एवं अनैतिक है। शैक्षणिक कार्य में इसका प्रयोग होना चाहिए। विद्यार्थी परिषद इस निर्णय की तीखी भर्त्सना करती है एवं जिला प्रशासन से मांग करती है कि शीघ्र इस भवन में पढ़ाई शुरू हो। बैठक में जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार, छोटू कुमार, सूरज कुमार, सिद्धार्थ कुमार, अनमोल, राकेश, आलोक आदि मौजूद रहे।










