बेगूसराय | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जीडी कॉलेज इकाई की ओर से मंगलवार को सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। सदस्यता अभियान का नेतृत्व सदस्यता प्रमुख आलोक झा कर रहे हैं। मौके पर मौजूद कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार झा एवं सदस्यता प्रमुख आलोक ने बताया कि अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। हमलोगों का प्रयास है कि अधिक से अधिक छात्र एवं छात्राओं को सदस्य बनाया जाए। जीडी कॉलेज में सदस्यता लक्ष्य 2500 रखा गया है।
नगर सह मंत्री अमन एवं कॉलेज सह मंत्री अभिषेक ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान हर एक कैंपस में 1 तारीख से प्रारंभ है। हम छात्र-छात्राओं से अपील करना चाहते हैं कि वे विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन से जुड़ें और राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपना सहयोग दें। इन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा वर्ष भर कॉलेज कैंपस में आई हेल्प यू काउंटर लगाकर छात्र एवं छात्राओं की मदद की जाती है। रिजल्ट पेंडिंग होने या अन्य तरह की समस्या आने पर परिषद के कार्यकर्ता सबसे पहले आवाज बुलंद करते हैं।
कार्यकारिणी सदस्य आयशा परवीन और जूही ने कहा कि छात्र एवं छात्रा अभाविप की सदस्यता लेने के लिए उत्साहित हमेशा रहते हैं क्योंकि कॉलेज में विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक दृष्टिकोण से प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन एवं रचनात्मक दृष्टिकोण से प्रतिभा संगम कला कुंभ का आयोजन विद्यार्थी परिषद के द्वारा वर्ष भर करवाया जाता है। इससे छात्र एवं छात्राओं में छिपी प्रतिभा को एक उचित मंच मिलता।